कपड़ा बाज़ार मे पेमेन्ट संबंधित नियमों को लेकर सूरत के सभी संगठन एक मंच पर एकजुट हुए।इस सिलसिले मे AKAS के कार्यालय में 5 जनवरी की आयोजित संयुक्त बैठक में बना विस्तार स्वरुप दिया गया।संयुक्त बैठक में कॉमन एक्शन प्लेटफार्म बना कर समस्या को हल की दिशा देने के लिए सभी16 मार्केट के एसोसिएशन के सदस्यों ने सहमति दी।
फेडरेशन और व्यापारिक संगठन के प्रमुख प्रतिनिधि और akas के प्रतिनिधि से मिलकर कॉमन एक्शन प्लेटफार्म बनाने का फ़ैसला किया। साथ ही वक्त बे वक्त आने वाली परेशानी, व्यापार सुधार, सरकार की नीतियों और नियम से होने वाले बुरे असर, इन सभी के लिए कंधे से कन्धा मिला कर चलने पर भी सहमति बनी। मीटिंग मे सभी व्यापारियों का व्यापार सुधार एवं पेमेंट संबंधित समस्या के निधान के लिए FOSTTA के डायरेक्टर अरविंद सिंह , मोहन सिंह SGTTA के सुनील जी जैन और सचिन अग्रवाल SMA के सुरेंद्र जी अग्रवाल और राजीव ओमर और टेक्सटाइल युवा ब्रिगेड के ललित जी शर्मा ने सभी व्यापारी को एकजुट , सजक रहने और व्यापारी नीति नियम का पालन करने की अपील की। मार्केट एसोसियेशन से रघुकुल मार्केट के श्रवण जी , मिलेनियम मार्केट के सुरेश मोदी और कमलेश जी जैन , NTM के उपाध्यक्ष श्री राजेश जी और हरीश जी इंडिया मार्केट के अरुण जी और कमल जी ने सभी का व्यापारी समस्या की ओर ध्यान आकर्षित किया ।
AKAS के द्वारा चलाए जा रहे व्यापारिकी सुधारो के लिए काफी समय से इसी संदर्भ में विचार करते हुए सभी व्यापारिक संगठनों को और सप्लायर को एक साथ आने का आव्हान किया और समस्या को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।
AKAS से प्रमुख प्रहलाद जी अग्रवाल और. झाबरमल गोयल , केदार जी अग्रवाल , महेश जैन, सुदर्शन जी, दिनेश खंडेलवाल राजीव जी और संस्था के सदस्य अमरनाथ जी डोरा उपस्थित थे। इस बारे मे जल्द ही सभी के प्रतिनिधिएक साथ बैठक करेंगें, AKAS सभी के समन्वयक की भूमिका निर्वाह करेगा. AKAS कॉमन एक्शन प्लेटफार्म के संचालनार्थ सभी सहयोग करेगा।