फैडरेशन ऑफ गुजरात वेल्फेयर विवर्स एसोसिएशन की ओर से शनिवार को ग्रे की डिलिवरी पर ट्रान्सपोर्टेशन चार्ज लेने का फैसला किया है। सूरत मर्कन्टाइलए एसोसिएशन ने इसका विरोध किया।
सूरत मर्कन्टाइल एसोसिएशन की ओर से रविवार शाम 4 से 5 बजे मनभरी फार्म हाउस के प्रांगण में नरेन्द्र साबू के नेतृत्व में तथा कोर कमेटी व वर्किंग कमेटी के सभी सदस्यों की उपस्थिति में समस्या समाधान मिटिंग हुई। मीटिंग में विवर द्वारा सूरत कपडा मार्केट में डिलीवरी चार्ज करने के निर्णय पर भी चर्चा की गई, तथा सभी व्यापारियों ने एकमत से उपरोक्त डिलीवरी चार्ज नियम का विरोध करने का निर्णय लिया सभी व्यापारियों ने एक स्वर से कहा है कि पुराने नियम के अनुसार ही माल की डिलीवरी ली जायेगी तथा कोई भी नया नियम नहीं मानेगा।
व्यापारियों का कहना था कि इस तरह से अचानक कोई भी निर्णय थोप दिए जाने से नही माना जाएगा। यदि विवर्स पुराने नियमों के अनुसार व्यापार करेगे और ग्रे की डिलिवरी देंगे तो ही माल लेंगे।
इसके अलावा मीटिंग में व्यापारियों ने अपनी अपनी समस्याएं कही। प्रमुख नरेन्द्र साबू ने सुनवाई की तथा समस्याओं का विवरण आत्माराम बाजारी ने दिया । मिटिंग का संचालन दुर्गेश टिबडेवाल ने किया।सभी समस्याओं को समाधान के लिए कोर कमेटी तथा वर्किंग कमेटी के पंच पैनल को सौंप दिया तथा कुछ शिकायतों को लीगल टीम की एडवाइजर रीना सोलंकी को सलाह मशविरा के लिए ट्रांसफर कर दिया।
नरेन्द्र साबू ने बताया कि सूरत मर्कनटाइल ऐसोसिएशन 1 अप्रैल से सूरत कपडा बाजार के व्यापारियों की सलाह मशवरा के बाद ट्रेडर्स, वीवर तथा मिल से सम्बंधित व्यापार की गाइडलाइन जारी करेंगी।
दूसरी ओर सूरत टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से भी ग्रे पर ट्रान्सपोर्टेशन चार्ज को ले कर शाम साढ़े चार बजे सूरत टैक्सटाइल मार्केट में मीटिंग बुलाई है।