सूरत
साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर गुहार लगाई है कि जब तक भारत के सभी राज्यों के रिटेल और होलसेल टेक्सटाइल मार्केट और दुकानें खुलनी शुरू ना हो जाए तब तक सूरत के टेक्सटाइल मार्केट को खोलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
सूरत के वीवर एसोसिएशन, डाइंग हाउस, एमब्रोडियरी खाते वालों ने पहले ही घोषित कर दिया है कि जब तक सूरत के टेक्सटाइल मार्केट चालू नहीं होंगे तब तक ये लोग अपनी अपनी यूनिट चालू नहीं करेंगे।
सूरत मार्केट में कपड़े की करीब 30% सेल मार्च अप्रैल के महीने की बिक्री से आती है जो कि इस वर्ष मार्च के पहले दूसरे हफ्ते होली और बाद में कोरोना संकट के कारण बहुत ही कम हो पाया है. ईद की बिक्री भी कोरोना के मुँह में समा गई।
सभी व्यापरियों के पास उनकी कुल सेल का 25%से 30% तक स्टॉक पड़ा हुआ है। सूरत के व्यापारी वर्ग काफी चिंतित हैं।
साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष साँवर प्रसाद बुधिया एवं सचिव सुनील कुमार जैन ने बताया कि उपरोक्त विषय के साथ अन्य व्यापारिक समस्याओं और चिंताओं पर जूम मीटिंग के द्वारा सूरत के टेक्सटाइल मार्केट के काफी व्यापरियों के साथ कई बार मीटिंग की है। सभी व्यापरियों ने एकमत से प्रधानमंत्री से निवेदन की अपील की है.
सांसद सी . आर. पाटिल को भी इस बाबत से अवगत कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि कपड़ा बाज़ार में पहले से ही जीएसटी और नोटबंदी के कारण व्यापारी पीड़ित थे ऐसे में लग्नसरा के दिनों में ही कोरोना के कारण पूरा व्यापार चौपट हो गया है। अब इस सीजन में बेचा गया माल रिटर्न आने की आशंका बढ गई है।