चालू रहने पर कोरोना का भय, बंद होने पर व्यापार गंवाने का भय

Spread the love


एक ओर जहां कोरोना की गंभीरता को समझते हुए कई कपड़ा मार्केट एसोसिएशनो की ओर से मार्केट बंद करने का फैसला किया गया था। आज अचानक एनटीएम मार्केट एसोसिएशन की ओर से फिर से दुकान खोलने का फैसला किया है।


कपड़ा मार्केट स्वैच्छिक तौर से बंद करने का सिलसिला सूरत टैक्सटाइल मार्केट से सोमवार की शाम से शुरू हुआ। सबसे पहले सूरत टैक्सटाइल मार्केट ने स्वैच्छिक बंद करने का फैसला किया। इसके बाद फैडरेशन ऑफ सूरत टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिसएशन की ओर से व्यापारियोंसे स्वैच्छिक बंद करने की अपील की।

फोस्टा ने व्यापारियों पर छो़ड़ दिया। इसके बाद तो क्रमश: एक दर्जन मार्केटों ने स्वैच्छिक बंद की घोषणा की। जिसमें कि दर्शन मार्केट, राधे मार्केट, आदर्श-2, रघुकुल, एनटीएम, हरिओम, जेजे एसी सहित कई मार्केट एसोसिएसनो ने स्वैच्छिक बंद की अपील की थी।


कोरोना के संक्रमण के कारण सावधानी के लिए कई व्यापारी दुकानें बंद कर रहे है लेकिन शायद कई व्यापारी अभी भी फैसला नहीं ले पा रहे। क्योंकि उन्हें एक ओर कोरोना से भय लग रहा है दूसरी ओर व्यापार गंवाने का भय है।


बताया जा रहा है कि दोपहर को मिलेनियम मार्केट में दोपहर के समय मनपा के अधिकारियोने कई दुकानें बंद करवाने का प्रयास किया, लेकिन बाद में वह राजनीतिक और कपड़ा व्यापारियों के दबाव में वापिस लौट गए। कल से ऑड इवने के नियम से मार्केट शुरू करने का फैसला किया गया है।

फोस्टा ने व्यापारियों पर छोडा है फैसला

शहर में जिस तरह से कोरोना फैल रहा है। उसे देखते हुए फैडरेशन ऑफ सूरत टैक्सटाइल ने अब व्यापारियो को दुकान खोलना है या नही यह उन पर छोड दिया है। साथ ही फोस्टा ने व्यापारियों से यह अपील की है कि जिन लोगों को जरूरी नहीं है वह दुकानें नहीं खोलें। व्यापारी अपनी इच्छा से फैसला ले सकते हैं।


सूरत में प्रतिदिन 200-250 के बीच कोरोना के मरीज आ रहे हैं और मृतकों की संख्या भी बढ रही है। इसे देखते हुए पूरे शहर में भय का माहौल है। ऐसे में लोगों में भय का माहौल है। व्यापारी भी इन दिनों वैसे भी व्यापार नहीं होने के का्रण बिना जरूरी रिस्क नहीं लेना चाहते।

फोस्टा ने सोमवार की शाम को व्यापारियों से अपील की है कि सूरत महानगरपालिका कमिश्नर बंछानिधि पाणिजी द्वारा जारी गाईडलाईन व् बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप से फोस्टा व्यापारियों से निवेदन करती है की सरकारी नियमो की पालना करते हुये अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे। एकदम आवश्यक काम हो तो दुकान जाकर अपना काम कर वापस घर में ही रहे।

साथ ही मार्केट अध्यक्ष/मंत्री अपनी अपनी मार्केट में पदाधिकारियो तथा व्यापारीभाइयो से “स्वेच्छिक लोकडाउन” के विषय पर चर्चा-विचारणा कर COVID-19 की परिस्थिति अनुसार निर्णय लेती है तो फोस्टा उसका स्वागत करती हैI 


 फोस्टा निवेदन करती है की कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए व्यापार के साथ साथ स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे। आवश्यक हो तो ही दुकान खोले अन्यथा बाहर न जाये। सबका सहयोग ही कोरोना वायरस से निजात दिलाएगा।