…तो इसलिए नहीं इजाज़त दे रही यूपी की सरकार! !

Spread the love


सूरत
लॉकडाउन के कारण सूरत में यूपी के लाखों श्रमिकों को यूपी सरकार से इजाज़त मिलने का इंतज़ार है, लेकिन अभी तक यूपी सरकार की ओर से मंज़ूरी नही मिलने के कारण उनकी हालत लाचार जैसे हो गई है ।बताया जा रहा है कि यूपी सरकार ने सूरत से श्रमिकों को यूपी भेजने के लिए गुजरात सरकार के समक्ष एक प्रस्ताव रखा है जिसमें कि यह बताया गया है कि यूपी जाने वाले लोगों को 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रखने के बाद यदि उनका रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आता है तभी उन्हें यूपी भेजा जा सकता है ।इस प्रस्ताव ने गुजरात सरकार की समस्या बढ़ा दी है ।इसके चलते यूपी वाले लाखों श्रमिकों पर सूरत में ही रहना पड़ सकता है ।

मिली जानकारी के अनुसार सूरत में यूपी, बिहार ,ओडिशा ,छत्तीसगढ़, झारखंड मध्य प्रदेश ,राजस्थान ,महाराष्ट्र आदि कई राज्यों के लोग रहते हैं ।इन राज्यों में से ज़्यादातर राज्यों ने अपने श्रमिकों को वापस बुला लिया है लेकिन , यूपी सरकार अभी भी चुप है। बिहार और झारखंड के लिए आज से ट्रेन शुरू हो जाएगी ऐसे में यूपी वालों की धड़कन और बढ़ गयी है ।वह राज्य सरकार से यूपी जाने की गुहार लगा रहे हैं लेकिन , गुजरात राज्य सरकार की भी अपनी मजबूरी है बताया जा रहा है कि यूपी सरकार ने गुजरात के समक्ष यह शर्त रखी है कि जो श्रमिक यूपी आना चाहते हैं ।उन्हें 14 दिन क्वारंटाइन किया जाए इसके बाद उनका कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी तभी उन्हें यूपी भेजा जाए।


यूपी सरकार से नाराज़ यूपीवासियों ने कराया मुंडन
यूपी बिहार और झारखंड के लोग कई दिनों से अपने गांव लौटने की मांग कर रहे हैं लेकिन, प्रशासन इसकी सुनवाई नहीं कर रहा है ।कई लोग उनकी इस लाचारी का फायदा उठा रहे हैं ।इन सब के विरोध के चलते रविवार को पांडेसरा में 50 अन्य राज्यों के लोगों ने मुंडन करवा कर अपना विरोध दर्शाया ।उनका कहना था कि लंबे समय से वह वतन जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन, उनकी इस मांग का कोई जवाब नहीं मिल रहा । ना ही स्थानीय प्रशासन जवाब दे रही है ना तो यूपी सरकार की ओर से कोई जवाब आ रहा है ।बस में हजारों रुपए लेकर भी हमें गांव ले जाने के बदले घुमा फिरा कर यही लाकर छोड़ दिया गया ।यह सब के चलते श्रमिकों में नाराजगी दिखी जिसका विरोध करने के लिए रविवार को 50 से अधिक पर प्रांतीय श्रमिकों ने मुंडन करा कर अपना विरोध व्यक्त किया।