कुछ लोगों की गलती का परिणाम भुगतना पड़ेगा पूरे शहर को !!

Spread the love

सूरत
सूरत महानगर पालिका कमिश्नर बंछानिधि पाणी ने रविवार को सोशल डिस्टैंस का पालन नहीं करने वालों पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ लोगों की गलती की सजा पूरे शहर को भोगना पड़ सकता है ।क्योंकि प्रशासन लोगों से बार बार स्टाफ़ का पालन करने की अपील कर रहा है ।लेकिन उसके बाद भी कई क्षेत्रों में लोक उसकी अवहेलना कर रहे हैं और बड़े पैमाने पर एक साथ एकत्रित होकर संक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं।


दरअसल बात ऐसी है कि रविवार को सवेरे लिंबायत क्षेत्र से एक वीडियो वायरल हुआ था, जहाँ रेड ज़ोन होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग बाज़ार में घूमते नज़र आ रहे थे और कई दुकानें खुली थी ।इसके चलते हैं मनपा कमिश्नर ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा की सोशल डिस्टेंस का पालन करना सबके लिए ज़रूरी है ।क्योंकि जिस तरह से तेज़ी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है उसे रोकने के लिए सोशल डिस्टैंस का पालन करना ही एक विकल्प है ।न ही तो कुछ लोगों की गलती की सजा पूरे सूरत को भोगनी पड़ सकती है।

कमिश्नर ने बताया कि अब प्रशासन सोशल डिस्टैंस का पालन नहीं करने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करेगा रविवार को भी लगभग तीस लोगों के ख़िलाफ़ सोशल डिस्टैंस का पालन नहीं करने के मामले में पुलिस में तीस लोगों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज की गई है ।उन्होंने बताया कि यदि लोग सोशल डिस्टैंस का पालन नहीं करते हैं तो मान दरवाज़ा की तरह परिणाम भुगतने पड़ेंगे ।

शहर में कुल पॉज़िटिव 500 केस है जिसमें के 200 से अधिक मान दरवाज़ा क्षेत्र कही है उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक कोरोना के केस बढ़ेंगे तब तक किसी प्रकार के व्यापार उधोग नहीं खुल सकेंगे। इसका आर्थिक नुक़सान सब को भोगना पड सकता है।

सूरत सिविल हॉस्पिटल में कोरोना के मरीजों को रोबोट दवा देंगे
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सूरत सिविल अस्पताल में कोरोना के मरीजों को रोबोट की मदद से दवाई देने का इंतजाम किया जा रहा है। संभवतः सूरत सिविल अस्पताल पूरे गुजरात की पहली हॉस्पिटल है जहां की रोबोट दवाई देंगे। मिली जानकारी के अनुसार सूरत सिविल हॉस्पिटल में लगभग 513 से अधिक कोरोना के मरीज हैं। मरीजों को दवाई देते समय या भोजन देते समय विशेष सावधानी बरती जाती है। अब से इन्हें दवाई देने के लिए रोबोट का उपयोग होगा ।यह रोबोट एक कंपनी ने बनाया है जो कि 20 किलो वजन उठा सकता है 50 मीटर तक घूम सकता है इस रोबोट के उपयोग से संक्रमण का खतरा और घटेगा