इंटरनेशनल साईं सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित दो दिवसीय साईं महोत्सव की शुरुआत आज से

Spread the love

दिल्ली, 06 दिसंबर: कौशांबी- इंटरनेशनल साईं सेवा ट्रस्ट द्वारा अयोजित दो दिवसीय महिला एवं बाल सशक्तिकरण कार्यक्रम की शुरुआत आज से होगी, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव, एवं मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव उपस्थित होंगे।

श्री साईं मंदिर, को भव्य तरह से गेंदे के पुष्पों से सजाया गया है।

साईं मंदिर साईं सेवा मित्र मंडली ने सजाया जिसके निदेशक प्रशांत द्विवेदी है, साईं मंदिर (ज़िला न्यायालय के पास) साईं धाम मंझनपुर कौशांबी में स्थित है।

कार्यक्रम का शुभारंभ 11 बजे के डी द्विवेदी एडवोकेट द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया जाएगा, तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ होगी।

महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत जागरूकता अभियान में महिला कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान से आयोजित (बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ) जागरूकता रैली जिसमें बालिकाएं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर आधारित बैनर एवं स्केच लेके जिला न्यायालय कौशांबी से होते हुए मुख्यालय तक जाएगी।

जागरूकता रैली कार्यक्रम की शुरुआत बाल कल्याण समिति, कौशांबी के द्वारा कार्यक्रम स्थल से की जाएगी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल कल्याण पर कार्यशाला 2:30 बजे से होगा, जिसमें पुलिस अधीक्षक, कौशांबी बृजेश श्रीवास्तव, मुख्य न्यासी इंटरनेशनल साईं सेवा ट्रस्ट के डी द्विवेदी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, कौशांबी कमलेश चंद्र, और सोशल जस्टिस फोरम के अध्यक्ष डॉ. अरुण केसरवानी मुख्य रूप से मंच पे उपस्थित होके “राउंड टेबल डिस्कशन” में प्रतिभाग करेंगे और कार्यशाला के माध्यम से महिला सशक्तिकरण एवं बाल कल्याण पर आधारित कानूनों एवं प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा करेंगे।

बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत 11:45 A.M. से होगी।

दो दिवसीय कार्यक्रम की थीम

“बेटियाँ है देश की शान, उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य का रखें पूरा ध्यान”

चित्रकला- थीम एवं रंगोली – थीम

(बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ)

कार्यक्रम में सोशल जस्टिस फोरम का शुभारंभ बाल कल्याण समिति एवं महिला कल्याण विभाग, कौशांबी करेगी।

यह कार्यक्रम का 13वां वर्ष है, और कुछ दिन पूर्व आईएसएसटी ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, उत्तर प्रदेश के साथ मओयू किया है। इसके माध्यम से कौशांबी ज़िले में बाल कल्याण को बेहतर करने के लिए आईएसएसटी अपना योगदान दे रहा है।

एडवोकेट के डी द्विवेदी, पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी कौशांबी जो कि साईं धाम के संस्थापक है,

एडवोकेट सुशीला द्विवेदी, अध्यक्ष इंटरनेशनल साईं सेवा ट्रस्ट, कौशांबी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>