छोटे और मध्यम कपड़ा व्यापारियों को सफल होने के लिए यह ज़रूरी:SMA

Spread the love

:

सूरत के कपड़ा व्यापारियों की संस्था सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन की साप्ताहिक व्यापारी समस्या समाधान मिटिंग का आयोजन मनभरी फार्म हाउस के प्रांगण में किया गया। मिटिंग में व्यापार की बिगड़ती स्थिति, तथा छोटे ओर मध्यम व्यापारी का व्यापार कैसे सुरक्षित रहें इस पर SMA प्रमुख नरेन्द्र साबू जी ने सभी व्यापारियों से चर्चा की है ओर अपना अनुभव भी शेयर किया है।।


SMA प्रमुख नरेन्द्र साबू के अनुसार ज़्यादातर व्यापारी अपनी व्यापारिक पूंजी का 2-3 रोटेशन ही कर पाता है जिसके परिणामस्वरूप साल के अंत में विशेष कमाई ना के बराबर होती है अतः व्यापारिक पूंजी का रोटेशन कम से कम 5-6 बार होना चाहिए तभी आप व्यापार में टिके रह सकते हैं ओर इसके लिए व्यापारी को माल बेचते वक्त सख्ती से तीन नियम का पालन करना चाहिए।माल बेचने के समय आडर्र फार्म पर मुख्यत तीन शर्तों का खुलासा जरुर करें, पेमन्ट की समयावधि ,ज्यादा से ज्यादा 60 दिन होनी चाहिए।

जिस ट्रांसपोर्ट से व्यापारी माल मंगा रहा है, उसकी जबाबदेही पार्टी की निश्चित करें। किसी भी प्रकार का रिटर्न गुड्स भेजने से पहले सप्लायर से सहमति,असहमति का प्रावधान करें।नरेन्द्र साबू ने यह भी बताया कि दुकान में जितना भी स्टाक रहता है उसका कम से कम 10% माल की बिक्री प्रतिदिन होनी चाहिए तभी आप व्यापार में टिके रह सकते हैं।

ओवर स्टाक,ओवर प्रोडक्शन तथा ओवर स्टाफ आपके तथा आपके व्यापार के लिये खतरनाक तथा नुकसान दायक साबित होगा।लगभग 140 कपडा व्यापारियों की उपस्थिति रही तथा लगभग 245 आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें से 18 मामले का समाधान किये गये तथा बाकी शिकायतें SMA पंच पैनल तथा SMA लीगल टीम को ट्रांसफर कर दिया है जो समयानुसार समाधान प्रकिया में आ जायेंगे तथा समय की गति से सलट जायेंगे।।


मिटिंग में कोर कमेटी तथा वर्किंग कमेटी के आत्मा राम बाजारी, अशोक गोयल,राजीव उमर, अशोक बाजारी, जितेन्द्र सुराणा, गौरव भसीन, संदीप गुप्ता, हेमंत गोयल, राजकुमार चिरानिया, संजय अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, रामकिशोर बजाज, दीपक अग्रवाल, भरत भाई, प्रकाश बेरीवाला आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>