यह कपडा मार्केट खुल सकेंगे! लेकिन करना होगा इन नियमों का पालन

Spread the love


सूरत
लॉकडाउन-4 में केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के बाद स्थानीय प्रशासन से छूट मिलने के बाद कुछ कपडा मार्केट खुल सकेंगे। कौन से कपड़ा मार्केट खुल सकेंगे इसे लेकर फैडरेशन ऑफ सूरत टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की कलक्टर और पालिका कमिश्नर के साथ देर तक मीटिंग हुई।

इसमें एक बात खुलकर सामने आई थी कि जो मार्केट रेडजॉन मे हैं वह नहीं खुलेंगे। इस पर फोस्टा ने मनपा से कौन से जोन रेड जॉन में नहीं है इसकी जानकारी मांगी थी, जो कि मनपा की ओर से बुधवार को दे दी गई है।

फोस्टा की ओर से जारी विज्ञप्ती मे बताया गया है कि डीएमडी लॉजिस्टीक पार्क, न्यू बॉम्बे मार्केट, लैडमार्क एम्पायर, न्यू सरदार टैक्सटाइल मार्केट ऑर्चि़ड टॉवर, राधाकृष्ण लॉजिस्टीक पार्क, राधा रमण टैक्सटाइल मार्केट, श्याम संगिनी मार्केट, रघुवीर बिजनेस एम्पायर, रघुवीर टैकस्टाइल मॉल, श्री कुबेर हाउस और टवीन टॉवर के मार्केट मैनेजमेन्ट मार्केट का मुआयना कर और कोरोना से जुडे नियमों का पालन कर ओड इवन के अनुसार शाम पांच बजे तक दुकान खोल सकेंगे।

फोस्टा के सेक्रेटरी चंपालाल बोथरा ने बताया कि इसके अलावा सहारा दरवाज़ा और सारोली के जो मार्केट ग्रीन ज़ोन में है वह जाँच कर व्यापारी मार्केट खोल सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि सारोली क्षेत्र के कपडा मार्केट के व्यापारियों का कहना है कि यदि मार्केट खुल भी जाए तो भी जब तक रिटेल माक्रेट नहीं खुलेंगे और श्रमिक नहीं होंग तब दुकाने खोलने का कोई लाभ नही है। रिटेल मार्केट खुलने के बाद ही सही से व्यापार शुरू हो पाएगा।

कोरोना से डर नहीं इन देशों को! खोल दिए लॉकडाउन
शायद दुनिया के कई देशों को अब लगने लगा है कि कोरोना से पीछा छुड़ाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है। इसीलिए तो दुनिया के कोरोना से प्रभावित 80 देशों में से लगभग 35 देशों ने लॉकडाउन खोल दिया है। इन देशों में धीरे धीरे सब कुछ पहले की तरह शुरू हो गया है।

बताया जा रहा है कि इन 40 देशों में से 26 यूरोपीय देश है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए कई देशों ने एहतियात के तौर पर बड़े पैमाने पर सावधानी बरती थी और पूरे देश में सख्त लॉकडाउन लागू कर दिया था, लेकिन, धीरे धीरे कई देशों में 2 से 3 महीने बीत जाने के बाद भी कोरोना की स्थिति में विशेष परिवर्तन नहीं आने के कारण देशों की चिंताएं बढ़ गई हैं।

एक और जहां कोरोना ना ठीक नहीं हो रहा है वहीं दूसरी ओर देशों की आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है। इसलिए अब देशों ने एक कदम बरतते हुए लोगों को सावधानी पूर्वक रहने का संदेश देते हुए लॉकडाउन हटाना शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में स्वीटजरलैंड और बेल्जियम जैसे देशों में तो पर्यटकों को आने की छूट भी मिल सकती है। अमेरिका की बात करें तो अमेरिका के 50 राज्यों में से 25 राज्यों मेंं लॉकडाउन जा चुका है चीन में तो पहले से लॉकडाउन हटाया जा चुका है।