सूरत: पुलिस ने रोका तो किन्नर हो गए निर्वस्त्र और कर दी पीटाई

Spread the love


सरत में कोरोना के केस लगातार बढते जा रहे है। सूरत में चिंताजनक परिस्थिति के कारण पुलिस और पालिका ने लोगों को गाइडलाइन का पालन करने की सख्त चेतावनी दी है। इसके चलते लोगों और प्रशासन के बीच टकराव की कई जानकारियां सामने आ रही है। ऐसे में दो दिन पहले अमरोली जकातनाका के पास पुलिस और किन्नरो के बीच टकराव की जानकारी पचा चली है। जिसमें कि एक किन्नर ने निर्वस्त्र होकर लोकरक्षक के जवान की पीटाई कर दी।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कतारगाम पुलिस क्षेत्र में लोकरक्षक के तौर पर कार्यरत प्रदीप शंकर ने सोमवार की रात को जकातनाका चेक पोस्ट के पास एक रिक्शे को रोक कर चेक कर रहे थे। उस दौरान पीछे से आ रही दूसरी रिक्शा को एसआई रमेश भाई ने रोका था। इसमें से दो किन्नर और दो युवक उतरे थे और प्रदीप को कहा कि तुम हमको क्यों परेशान कर रहे हो? इसके बाद कपड़े उतार कर अशोभनीय वर्तन करने लगे।

इसके बाद डर गए प्रदीप ने अपनी सुरक्षा के लिए वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इससे किन्नर और नाराज हो गए। किन्नरों ने प्रदीप से मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया और उसका कॉलर पकड़कर शर्ट के बटन भी तोड़ दिए और प्रदीप के गाल पर एक तमाचा भी जड़ दिया। जिससे कि एएसआई रमेश भाई ने पुलिस स्टेशन में जानकारी दी।

पुलिस घटनास्थल पर दौड़ आई और लोक रक्षक प्रदीप की शिकायत के आधार पर हमला करने वाले किन्नर पलक कुंवर अशोक भाई कोष्टि, किन्नर चेतना कुंवर चंपक भाई राठौड़ तथा उनके साथ अन्य दो युवक अमित सुरेंद्र सोनी और वीरू राहुल भाई पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया है। (फोटो काल्पनिक है)