लिंबायत ज़ोन के १३ कपड़ा मार्केट पर अभी तक फ़ैसला नहीं होने के कारण वह बंद थे। उन्हें चालू करवाने के लिए फोस्टा की ओर से मनपा को बार-बार गुहार लगाई जा रही थी। अंत में बुधवार को मनपा की ओर से इन्हे खोलने की मंज़ूरी दे दी गई। मनपा की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार यह मार्केट खोल सकेंगे।
फोस्टा के महामंत्री चंपालाल बोथरा ने बताया कि इन १३ मार्कट के सिलसिले में गत रोज पालिका कमिश्नर बंछानिधि पाणी और लिंबायत ज़ोन के जतीन देसाई से विस्तृत चर्चा हुंई। जिस पर कार्य करते हुए मनपा की ओर से बुधवार को तमाम औपचारिकता पूरी कर यह मार्केट खोलने की इजाज़त दी।
मिलेनियम मार्केट -२, मिलेनियम मार्केट-४ अनुपम टेक्सटाइल मार्केट, हरिहर टैक्सटाइल मार्केट, सागर टेक्सटाइल मार्केट, दादू टेक्सटाइल मार्केट, सिद्धिविनायक मार्केट, जय महावीर टैक्सटाइल मार्केट, साईं खाटी टेक्सटाइल मार्केट, रूपम हाउस, आइकोन , रघुकुल टैक्सटाइल मार्केट, श्री हरि टैक्सटाइल मार्केट, का समावेश होता है
छोटे व्यापारियों को सरकार करेगी मदद
कोरोना के कारण व्यापार धंधों की हालत खराब है।कई व्यापार तो बिल्कुल ही चौपट हो चुके हैं।ऐसे में व्यापारियों ने सरकार से मदद के लिए गुहार लगाई थी। जिसके चलते सरकार ने भी अब छोटे और मध्यम उद्यमियों की मदद करने का फैसला किया है।
केन्द्र सरकार की ओर से कृषि एमएसएमई और छोटे व्यापारियों को मदद करने वाली कई घोषणाएं की गई। जिसमें की फुटपाथ पर व्यापार करने वाले फेरिया को 10000 तक की लोन एमएसएमई को 20000 करोड की सब्सिडी और कृषि फसलों को लघुत्तम समर्थन मूल्य देने की घोषणा की गई।
एमएसएमई सेक्टर के लिए खुशखबरी की बात है। क्योंकि सरकार ने एमएसएमई सेक्टर के लिए 20000 करोड की सब्सिडी मंजूर की है।बताया जा रहा है कि एक करोड़ के निवेश और 5 करोड़ का टर्नओवर होगा ऐसे लघु उद्योग में गिने जाएंगे।10 करोड से 50 करोड़ के टावर वाले उद्योगों को छोटे उद्योग में स्थान मिलेगा।
20 करोड से ढाई सौ करोड़ का टर्नओवर होगा होगा होगा उन्हें मध्यम उद्योगों में गिना जाएगा। बताया जा रहा है कि 1000 करोड रुपए का फंड बढाकर 50000 रोड किया गया है। इस योजना के चलते छोटे और मध्यम व्यापारियों को बड़ा लाभ होगा इसके अलावा किसानों पर एमएसएमई सेक्टर के लिए भी कई लाभ मिलेंगे।
इसके अलावा कैबिनेट की ओर से फूटपाथ के व्यापारियों के लिए भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।सरकार की ओर से उन्हें १० हज़ार रूपए का लोन दिया जाएगा। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत व्यापारियों को सरलता से ऋण मिल सकेगा।