कोरोना की वैक्सिन ढूढ्ने के लिए इस भारतीय ने दिए 3300 करोड रूपए !

Spread the love


दुनिया के सभी देशों के सामने कोरोना महामारी मुंफ फाड कर खडी है ऐसे में कोरोना की वैक्सिन ढूढने के लिए भारत के उद्यमी लक्ष्मी निवास मित्तल ने oxford university को 3300 करोड़ रूपए फंड दिया है।बताया जा रहा है कि मित्तल परिवार ने यह फंड युनिवर्सिटी के वैक्सिनोलॉजी डिपार्टमेन्ट को दिया है।

यह जेनर इन्स्टिट्यूट के अंतर्गत आता है। अब से इसका नाम लक्ष्मी मित्तल एंड प्रोफेशरशीप ऑफ वैक्सिनोलॉजी हो गया है। जेनर इन्स्टिट्यूट की स्थापना 2005 में ऑक्सफोर्ड और यूके इन्स्टिट्यूट फोर 
एनिमल हेल्थ के लिए की गई थी।

दुनियाभर मे वैक्सिन को लेकर इसे अग्रणी माना जाता है। कोरोना की वैक्सिन के लिए भी यह बहुत तेजी से काम कर रही है। ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से इंग्लेन्ड, ब्राजिल और दक्षिण अफ्रीका मे वैक्सिन का ह्यूमन ट्रायल तेजी से चल रहा है। 


दानदाता लक्ष्मी मित्तल ने कहा कि कोरोना के रोग के बाद दुनिया को किसी भी रोग के लिए तैयार रहना होगा। इस रोग ने सामाजिक और आर्थिक तौर पर बहुत नुकसान पहुंचाया है। 


उल्लेखनीय है कि अब तक कोरोना के कारण बड़ी संख्या में लोगों की जान जा चुकी है और बड़ी संख्या में लोग कोरोना से पीडित है। भारत में भी लाखों लोगों को कोरोना का संक्रमण लग चुका है। भारत भी वैक्सिन ढूंढने के लिए तेजी से प्रयास कर रहा है।

सूरत में मृतको की संख्या के 300 के पार, परिस्थति गंभीर

सूरत शहर और जिले में कोरोना का कहर लगातार बढते जा रहा है। शुक्रवार को सूरत में कोरोना के कारण कुल 6 लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 302 पर पहुंच गया। इसके अलावा शुक्रवार को सूरत शहर में कुल 202 और जिले( ग्राम्य) में 67 नए पॉजिटिव आने के साथ कुल 269 मामले आज दर्ज हुए हैं। शहर की बात करें तो अब तक शहर में 6727 कोरोना के मामले दर्ज हो चुके हैं, जबकि ग्राम्य क्षेत्र में 1124 केस दर्ज हुए हैं।

अब तक शहर में कुल 267 और ग्राम्य में 35 लोगों की जान जा चुकी है। कुल 4654 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इसमें ग्राम्य के 527 हैं। 
सूरत में कोरोना के केस तेजी से बढने के कारण जो व्यापार उद्योग खुल गए हैं। उनमें भी कई व्यापारियों ने स्वैच्छिक ढंग से बंद कर देना शुरू कर दिया है।

सूरत में कपड़ा बाजार शुरू करने के लिए मनपा की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसके अनुसार कपडा बाजार 9 से 6 के स्थान पर 10 बजेसे पांच बजे तक चलेगा। हालाकि कपड़ा बाजार में कोरोना के केस इतनी तेजी से बढ रहे हैं कि कई व्यापारियों ने स्वैच्छिक ढंग से दुकानें बंद करना शुरू कर दिया है। 


मनपा की ओर से कोरोना के रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किए जाने के बावजूद शहर में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा। राज्य की आरोग्य सचिव जयंति रवि ने सूरत शहर में कोरोना के तेजी से बढने का यह अंतिम चरण है। सूरत के लोगों के लिए आगामी दो से तीन सप्ताह बड़े संवेंदनशील है। लोगों को सतर्क रहना चाहिए।