सूरत की कपड़ा मार्केटो के लिए स्वैच्छिक बंद से बेहतर है कि यह करें

Spread the love


सूरत के कपड़ा बाजार में कोरोना के केस बढने के कारण कई मार्केटो में स्वैच्छिक लॉकडाउन कर दिया गया था। जो कि सोमवार से फिर खुल जाएंगे। हालाकि कोरोना को लेकर कपड़ा व्यापारियों में अभी भी भय का माहौल है। कुछ व्यापारी तो अभी भी दुकाने बंद करने के पक्ष में ही है, जबकि कुछ व्यापारी दुकानें चालू रखना चाहते हैं। ऐसे में जापान मार्केट ने सच में ऐसा काम किया है जो कि अनुकरणनीय है।


जापान मार्केट के मैनेजमेन्ट ने कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मार्केट में प्रवेश के लिए कड़े नियम बना दिए हैं। मार्केट के प्रमुख ललित शर्मा ने बताया कि कोरोना का संक्रमण जिस तरह से फैल रहा है और उसके कारण व्यापार उद्योग बंद करना पड़ रहा है। इससे सभी की आर्थिक हालत पतली होते जा रही है। हमने पहले भी तीन महीने तक बंद रखा। यदि और बंद रखेंगे तो हालत ज्यादा बिगड सकती है। इसलिए बेहतर होगा कि हम अपनी सावधानी के साथ ही व्यापार करें। मनपा हर जगह नहीं पहुंच सकती। हमें खुद ही कुछ नियम बनाने पड़ेंगे।


इसके चलते जापान मार्केट मैनेजमेन्ट ने कुछ कड़े नियम बनाए हैं। जैसे कि मार्केट में आने वाले के लिए मास्क अनिवार्य है यदि वह बिना मास्क के दिखे तो दो सौ रूपए का दंड दे रहे है। यदि सोशल डिस्टैंस का पालन नहीं किया तो भी पैनल्टी कर रहे हैं। अभी तक इस तरह से व्यापारियों और स्टाफ से चार हजार रुपए की पैनल्टी ली जा चुकी है। मार्केट में 800 दुकानो में से 150 के करीब दुकाने खुली है।

सिक्योरिटी गार्ड को सूचना दी गई है कि वह मार्केट का दौरा करे और यदि किसी दुकान में कोई भी मास्क नहीं पहने या सोशियस डिस्टैंस का पालन नहीं हो तो दंड वसूल करे। साथ ही पार्सल लेकर आने वाले जो कि पैसेज में बैठकर बिल छांटते हैं उन्हें भी मार्केट के पैसेज से दूर बैठकर बिल छांटने को कहा है। मार्केट में प्रत्येक दुकान के आगे बाल्टी रख दी गई है जिसमें कि बिल आदि डाल दिए जाते हैं जो कि संबंधित व्यक्ति ले लेतें हैं।
इस तरह से जापान मार्केट ने खुद ही स्वयं शिस्त शुरू कर लोगो के लिए नई राह शुरू की है।