चौकबाजार पुलिस व एसओजी ने एक दलाल की जेब से एक लाख के हीरों की चोरी का राज पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन जनों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक अन्य फरार हैं। पकड़े गए पुलिस सूत्रों के मुताबिक डिंडोली भेस्तान आवास निवासी मोइन शेख, एक महिला अडाजण बापूनगर बोरड़ी निवासी सुमैया पटेल, होडी बंगला मुसीबतपुरा निवासी गुलाम मलेक व फरार ईकबाल उर्फ ईबु के साथ मिल जहांगीरपुरा माधव प्लेटिना निवासी हीराभाई करथिया की जेब से एक लाख रुपए के हीरे व मोबाइल फोन चुराया था।गत 22 मई को डभोली से हीरा भाई महिधरपुरा हीरा बाजार जाने के लिए उनकी ऑटो रिक्शा में सवार हुए थे।

पिछली सीट पर बैठे तीन जनों ने रिक्शा में बैठने में दिक्कत होने का बहाना कर हीराभाई का ध्यान भटकाया। महिला ने दलाल को थोडी दूरी बनाकर बैठने को कहा और आगे पीछे सरकने को कहा। उसी दौरान उनकी जेब से हीरे चुरा लिए थे। फिर उन्होंने बिना किराया लिए हीरा भाई को आधे रास्ते में उतार दिया और फरार हो गए थे। इस संबंध में हीरा भाई से शिकायत मिलने पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज आदि के जरिए पड़ताल शुरू की।

इस बीच एसओजी पुलिस ने मुख्य सूत्रधार मोइन को वेडरोड इलाके में प्राणनाथ अस्पताल के निकट से पकड़ा वहीं चौकबाजार पुलिस ने गुलाम व सुमैया को गिरफ्तार किया। इकबाल की खोज चल रही है। पुलिस ने आरोपियों को कब्जे से चुराए गए हीरे व मोबाइल फोन बरामद किया है।आरोपियों में एक शातिर भी हैं जिसे तड़ीपार किया गया था।