सूरत में आज कोरोना के तीन पॉज़िटिव केस मिले, अब तक सबसे अधिक

Spread the love

सूरत
सूरत में एक दिन में कोरोना के तीन और पॉज़िटिव मामल सामने आने के कारण अब कोरोना पॉज़िटिव के आंकड़े 14पर पहुँचे गई हैं।
मिली जानकारी अनुसार सूरत शहर में शंकास्पद कोरोना के कुल 200 केस की जाँच की गई। इनमें से 180 नेगेटिव पाए गए और 14 का रिपोर्ट पॉज़िटिव आया, और 6 की रिपोर्ट आनी बाक़ी है। अभी तक कोरोना के कारण दो लोगों का जान जा चुकी है।
सूरत में जिन तीन लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई उसमें एक गत दिनों डी मार्ट में काम करने वाले युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी उसकी माता हैं ।दूसरा एक अडाजण पाटिया के निवासी का है| तीसरा रिपोर्ट झापा बाज़ार से पॉज़िटिव होने का बताया जा रहा है।
सूरत में आज अब तक के सबसे अधिक कोरोना के मरीज़ आए है। अभी तक 1-1 के मामले ही सामने आते रहे हैं।

गुजरात राज्य की बात करें तो गुजरात में अब तक कोरोना पॉज़िटिव के मामले 125 से ऊपर पहुँच चुके हैं ।इसमें सबसे अधिक मामले अहमदाबाद के हैं ।वहाँ 50 से अधिक लोगों को कोरोना पॉज़िटिव की शिकायत है इसके बाद सूरत महानगर का नाम आता है।
झापा बाज़ार के मरीज़ को लोकल ट्रांसमिशन के ज़रिये कोरोना का संक्रमण फैला और ऐसी आशंका प्रशासन व्यक्त कर रहा है ।

एहतियात के तौर पर प्रशासन ने झापा बाज़ार को मास क्वारन्न्टाइन घोषित कर दिया है ।इससे पहले रांदेर गाम को भी मास क्वारन्टाइन घोषित किया गया था।
इस बीच रात सूरत के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइट बंद करने की अपील में उत्साह से भाग लिया ।शहर के सिटीलाइट, वेसू, अडाजण, कतारगाम क्षेत्र में लोगों ने 9 मिनट तक लाइट बंद कर हनुमान चालीसा का पठान किया ।राम धून की और पटाखे फोड़े ।इस तरह से जोश के साथ प्रधानमंत्री के इस अप्रैल में साथ दिया ।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से थाली बजाकर कोरोना मैं लोगों की सेवा करने वालों का हौंशला बढ़ाने का आह्वान किया था उसका भी लोगों ने पालन किया था।