शहर में आज कोरोना के तीन नए मामले, चिंता बढी

Spread the love

सूरत
कोरोना अब शहरवासियों के लिए चिंता का कारण बनता जा रहा है ।शुक्रवार को फिर से कोरोना के तीन पॉज़िटिव मामले सामने आए हैं। अब सूरत में शहर और ग्रामीण क्षेत्र मिलाकर कुल 27 पॉज़िटिव मामले दर्ज हो गए हैं ।इनमें से चार की मौत हो चुकी है।


सूरत में शुक्रवार की देर शाम कोरोना के तीन नए मामले सामने आए । जिनमें की 23 वर्षीय विनोद गावित 63 वर्षीय कन्हैया ठाकुरदास मोदी(वराछा) और पैंतीस वर्षीय सोहेल अब्दुल सत्तार का करोना रिपोर्ट पॉज़िटिव होने की बात कही जा रही है ।सूरत महानगर पालिका ने कोरोना को फैलने से रोकने के लिए अपनी ओर से सारे इंतज़ाम किए हैं।

डोर टू डोर जाकर सैंपल लेने की शुरुआत

सूरत में रांदेर और बेग़म पूरा क्षेत्र को मास क्वारंटाइन कर दिया गया है ।इसके अलावा पालिका ने जिन क्षेत्रों में कोरोना के मरीज़ अधिक मिले हैं ,वहाँ पें डोर टू डोर जाकर सैंपल लेने की शुरुआत की है ।जिन क्षेत्रों में श्रमिक ज़्यादा है ,वहाँ पर पालिका ने फ़ीवर क्लीनिक शुरू किया है ।

शहर में सैनेटाइजेशन और साफ़ सफ़ाई का काम किया जा रहा है ।कई धार्मिक स्थानों पर भी पालिका ने सेनेटाइजेशन का काम किया है।सूरत महानगर पालिका नहीं चाहती हैं कि कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में थोड़ी कसर रह जाए ।

मॉस्क नही पहनने वाले और खुले में थूकने वालों से दंड लेना शुरू किया
पालिका ने लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले और मॉस्क नहीं पहनने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई तेज कर दी है ।पिछले 4 दिन से सूरत महानगर पालिका मॉस्क नही पहनने वाले और खुले में थूकने वालों से दंड लेना शुरू किया है ।आपको बता दें कि सूरत में अपना कोरोना के कारण चार लोगों की जान जा चुकी है ।

शहर का रांदेर और बेग़म पूरा क्षेत्र मास क्वरान्न्टाइन कर दिया गया है ।इस क्षेत्र के लगभग 90, हज़ार लोगों को घर में बंद हैं।रांदेर क्षेत्र में कोरोना के मरीज अधिक मिले हैं।

सेल्फ़ डिक्लेरेशन की अपील
उल्लेखनीय है कि सूरतमहानगर पालिका अन्य राज्यों से या विदेश से आए हुए लोगों से सेल्फ़ डिक्लेरेशन की अपील की है, कि अभी वह कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से आए हो और उन्हें आशंका हो तो वह सेल्फ डिक्लरेशन कर ख़ुद बच सकते हैं और दूसरे को भी संक्रमण फैलने से बचा सकते हैं।