582 हीरा श्रमिक और 89 कपडा श्रमिक कोरोना पॉजिटिव, पालिका ने बचने के लिए क्या कहा? जानिए

Spread the love


शहर में आज भी कोरोना की गति तेज रही। शनिवार को 190 से अधिक कोरोना संक्रमित दर्ज होने के बाद रविवार को शहर जिले में कुल 191 कोरोना के केस दर्ज हुए।

इनमें सूरत शहर के 174 और सूरत जिले में 17 केस दर्ज हुए। सूरत में अब तक कुल 4839 केस दर्द हुए हैं। इनमें 4345 शहर के और जिले के 494 है। रविवार को कुल आठ लोगों की मौत के साथ अब तक कुल मृतांक 174 पर पहुंच गया है। इसमें 160 सूरत सिटी के और जिले के 14 है। कुल डिस्चार्ज की संख्या 2929 हैं इसमें से 261 जिले के हैं।


बताया जा रहा है कि रविवार को जो केस दर्ज हुए इसमें सेंट्रल जोन के 16, वराछा-ए के 23, वराछा-बी के 18, कतारगाम के 66, लिंबायत के 10, उधना के 6 और अठवा जोन के 16 मरीज है। कतारगाम जोन में बढते मरीजों की संख्या प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनी है

मनपा के सूत्रो का कहना है कि सिटी में जो 174 केस दर्ज हुए हैं इसमें 33 हीरा श्रमिक हैं और दो कपडा श्रमिक है। अब तक कुल 572 हीरा श्रमिकों और 89 कपडा श्रमिकों को संक्रमण लग चुका है। हीरा श्रमिकों और कपड़ा श्रमिकों में बढते संक्रमण को देखते हुए मनपा प्रशासन ने हीरा श्रमिकों और कपड़ा श्रमिकों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टैंस का पालन करने तथा बार-बार हाथ धोते रहने की अपील की है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग और परिवार कल्याण विभाग की ओर से स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम को साथ में लेकर शनिवार और रविवार को 21 टीम बनाकर हीरा कंपनियों में हेल्थ स्क्रीनिंग का कार्यक्रम किया गया। इसमें 146 डायमंड कंपनियों में काम करने वाले 17105 हीरा श्रमिकों का स्क्रीनिंग कर प्रोफाइलेक्टिक दवाएं दी गई। इसके अलावा जिन लोगो को सर्दी, खासी और बुखार था उन्हें क्वारंटाइन किया गया।