आज से भगवान विष्णु करेंगे शयन,आज है देवशयनी एकादशी

Spread the love

आज देवशयनी अर्थात विष्णु शयनी एकादशी है। यह एकादशी वैष्णव जनों व स्मार्त जनों दोनों के लिए आज ही रहेगी। आज भगवान विष्णु जी चार महीनों के लिए सो जाते हैं । अतः भक्तगण भगवान की आज विशेष पूजा करते हैं ,वह व्रत रखते हैं । सभी एकादशियों में देवशयनी एकादशी का एक विशिष्ट स्थान है ।आज के दिन से ही चातुर्मास का आरंभ होता है ।आज के दिन शुभ पुण्य फल की प्राप्ति के लिए मनुष्य को निराहार अथवा फलाहार व्रत रहना चाहिए ।
भगवान विष्णु के स्त्रोतों का पठन-पाठन करना चाहिए ।

आज का पंचांग विवरण
*भद्रा प्रात 5:30 से सायं 4:25 तक रहेगी इस काल में शुभ कार्यों के आरंभ का निषेध है ।
*आज उत्तर दिशा का दिशाशूल रहेगा आतः उत्तर की यात्रा न करें ।
*आज राहुकाल दोपहर 12:00 से 1:30 तक रहेगा। अतः इस काल में कोई नवी ने कार्य या यात्रा आरंभ ना करें ।
२७ जून सन् २० २० दिन शनिवार का पंचांगीय विवरण ।
मास –
सौर पंचांग अनुसार – आषाढ़ शुक्ल पक्ष ।
चान्द्र पंचांग अनुसार -आषाढ़ शुक्ल पक्ष
तिथि स्थानीय पंचांग अनुसार एकादशी सायं 5:30 तक
तिथि काशी के पंचांग अनुसार एकादशी सायं 4:45 तक
वार बुधवार
नक्षत्र विशाखा रात्रि 2:34 तक ।
योग सिद्धि योग दोपहर 11: 17 तक तदूपरि विष्टि
स्थानीय सूर्योदय 6: व्य : 07सेकंड ।
स्थानीय सूर्यास्त 5 : 13
काशी का सूर्योदय 5:13
काशी का सूर्यास्त 6:47
स्थानीय पंचांग अनुसार प्रातः 5:30 की ग्रह स्थिति-
सूर्य मिथुन में
चंद्र तुला में
मंगल मीन में
बुध मिथुन में वक्री व अस्त ।
बृहस्पति धनु में वक्री
शुक्र वृष में मार्गी
शनि मकर में वक्री
राहु मिथुन में वक्री
केतु धनु में वक्री ‘

प्रस्तुति
पंडित शरद चंद्र मिश्र
ज्योतिष एवं कर्मकांड विशारद ।
m.a. संस्कृत साहित्य ।
फोन नंबर
9272 445900