आज गुप्त नवरात्रि का अंतिम दिन, मां जगदंबा को खुश कर लें.. फिर देखिए..

Spread the love


आज गुप्त नवरात्र की नवमी रहेगी अतः नवमी में माता चंडिका की विशेष अनुकंपा हेतू आज विशेष आराधना करें। प्रातः काल से रात्रि 3:48 तक रवि योग रहेगा।
पश्चिम दिशा का दिशाशूल होने के कारण आज पश्चिम दिशा की नवीन यात्रा डालें।
आज का राहुकाल सायं 4:30 से सायं 6:00 बजे तक रहेगा इस बीच कोई भी नई यात्रा वह नया कार्य आरंभ ना करें।

29 जून सन 2020 दिन सोमवार का पंचांग विवरण
मास सौर पंचांग अनुसार आषाढ़ शुक्ल पक्ष ।
मास चंद्र  पंचांग अनुसार आषाढ़ शुक्ल पक्ष ।
तिथि सौर पंचांग अनुसार नवमी रात्रि 10:13 तक तदोपरांत दशमी
वार सोमवार
नक्षत्र हस्त नक्षत्र प्रात 7:14 तक तदोपरांत चित्र
योग परिध सायं 5:14 तक तदुपरांत शिव योग।
करण वाल करण दोपहर 11:25 तक तदुपरांत कौलव करण ।
सूर्योदय काशी पंचांग अनुसार 5:13
सूर्यास्त काशी पंचांग अनुसार 6:45
स्थानीय पंचांग अनुसार प्रातः 5:30 की ग्रह स्थिति।
सूर्य मिथुन राशि में।
चंद्र कन्या में चंद्र।
मंगल मीन में ।
बुध मिथुन में वक्री व अस्त ।
वृहस्पति मकर में वक्री।
शुक्र वृष में मार्गी।
शनि मकर में वक्री।
राहु मिथुन में वक्री।
केतु धनु में वक्री।