श्रावण के दूसरे सोमवार का महत्व जानकर करें यह पूजा! होंगे सब काम

Spread the love

काशी के पंचांग अनुसार यह श्रावण मास का दूसरा सोमवार है।श्रावण में सोमवार के दिन शिवजी का पूजन अत्यंत फलदाई होता है। भगवान शिव की इस दिन पूजा प्रदोष पूजन के समान ही फलदाई मानी जाती है। अतः आज भगवान शिव जी के विशेष पूजन व अभिषेक का दिन है।इस दिन रुद्राभिषेक महारुद्र लघु रूद्र रूद्र आदि के द्वारा भगवान शिव का पूजन किया जाता है।
सर्व साधारण हेतु शिव जी का पंचाक्षरी मंत्र
ओम नमः शिवाय अमोघ वरदान है ।
शिव जी के ध्यान का मंत्र इस प्रकार है
ध्यायेत् नित्यम महेशं रजतगिरिनिभं चारूचंद्रावतंसं।
रत्नाकल्पोज्वलांगम परशुमृगवराभीतिहस्तं
प्रसन्नम ।
पद्ममासीनं समन्तात स्तुतिमरगणै व्याघकृत्तिं वसानम् ।
विश्वआद्यं विश्वबीजम् निखिल भयहरं पंचवक्त्रं त्रिनेत्रं ।
*पंचक समाप्ती विवरण
स्थानीय पंचांगानुसार प्रातः काल 11:14 व काशी के पंचांगानुसार 10:57 के पश्चात पंचक समाप्त हो रहा है.
*मुहूर्त विशेष
प्रातः 11:14 तक शिशु तांबूल भक्षण और औषधि ,वाहन खरीदने का मुहूर्त रहेगा
तत्पश्चात पशुओं की खरीद बिक्री वाहन भूमि की खरीद बिक्री शिल्प विद्या व व्यापार आरंभ करने का मुहूर्त रहेगा ।
*दिशाशूल
आज पूर्व दिशा का दिशाशूल है।
*राहुकाल विवरण
आज का राहुकाल रात 7:30 से 9:00 बजे तक रहेगा। इस अवधि में किसी भी नए कार्य का आरंभ या नयी यात्रा का आरंभ ना करें।
दिनांक 13 जूलाई सन 2020 दिन सोमवार का पंचांग विवरण।
मास- सौर पंचांग अनुसार आषाढ़ कृष्ण पक्ष ।
चान्द्र पंचांग अनुसार श्रावण कृष्ण पक्ष ।
तिथि मुंबई के पंचांग अनुसार : अष्टमी सायं 06: 10 तक तदुपरांत नवमी ।
तिथि काशी के पंचांग अनुसार : अष्टमी सायं 04:39 तक तदुपरांत नवमी।
नक्षत्र काशी के पंचांग अनुसार – रेवती 10.57 तक तदुपरांत अश्विनी।
नक्षत्र स्थानीय पंचांग अनुसार रेवती प्रातः 10:57 तक तदुपरांत अश्विनी।
योग : सुकर्मा योग 20:47 तक तदुपरांत धृति योग
करण : कौलव करण 18.10 तक तदुपरांत तैतिल ।
सूर्योदय मुंबई के पंचांग अनुसार 6:11
सूर्यास्त मुंबई के पंचांग अनुसार 19:18 30 सेकंड
सूर्योदय काशी के पंचांग अनुसार 5:16
सूर्यास्त काशी के पंचांग अनुसार 6:44
ग्रह स्थितियां
सूर्य मिथुन में
चंद्र मीन में
मंगल मीन में
बुध मिथुन में मार्गी व उदय
वृहस्पति धनु में वक्री
शुक्र वृष में
शनि मकर में वक्री
राम मिथुन में वक्री
केतु धनु में वक्री