माँ जगदंबा और भगवान परशुराम का आशीर्वाद पाने के लिए आज का दिन है ख़ास…

Spread the love

हम सभी धरतीवासियों पर देवी देवताओं की असीम कृपा है। हमें उनका उपकार नहीं भूलना चाहिए ।आज के दिन का इस नज़रिए से विशेष महत्व है क्योंकि आज का दिन देगा माँ जगदंबा की कृपा एवं भगवान परशुराम का आशिर्वाद ।आज गुप्त नवरात्रि का आठवां दिन अर्थात अष्टमी है ।

माँ जगदंबा की कृपा प्राप्त करने हेतु


सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके ‘
शरण्ये त्रयंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते ॥
या
विद्यावंत यशोवंतं लक्ष्मीवंतं जनं कुरु ।
रूपं देहि जयं देहि यश द्विषो जहि ॥
इन मंत्रों का जाप करें

आज भगवान परशुराम का अवतरण दिवस है ।भगवान परशुराम सप्त चिरंजीवीओं में से एक माने जाते हैं ।ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने तपस्या के बल पर ब्रह्मा विष्णु महेश तीनों देवताओं से विविध अस्त्र शस्त्रों को प्राप्त किया था ।
वे भीष्म पितामह एवं कर्ण के गुरु थे ।

प्रातः 8 : 46 मिनट के प पश्चात पूरे दिन अमृत योग है । किन्तु 13 : 46 तक भद्रा होते के कारण दोपहर
तक भद्रा में वर्जित कार्य न करें।

आज पश्चिम दिशा का दिशा शूल है ।

पूरे दिन भर सर्वार्थ सिद्धि योग है।
आज का पंचाग विवरण ।
मास सौर पंचांग अनुसार आषाढ़ शुक्ल पक्ष ।
चान्द्र पंचांग अनुसार आषाढ़ शुक्ल ।

-पंडित शरद चंद्र मिश्रा

9272445900