आज का दिन है बड़ा ही महत्वपूर्ण, जानिए क्यों?

Spread the love

आज अशून्य शयन व्रत पर भगवान विष्णु को माता लक्ष्मी के साथ शयन कराया जाता है। यह व्रत सौभाग्य प्राप्ति हेतु किया जाता है ।चंद्र पंचांग अनुसार श्रावण मास का आरंभ हो रहा है। प्रतिदिन भगवान शिव के पार्थिव का नैमित्तिक पूजन अत्यंत फलदाई होगा।

श्रावण मास में पत्ते की सब्जियां खाना वर्जित है। सोमवार को पूर्व की दिशा में यात्रा करना वर्जित होगा क्योंकि सोमवार को पूर्व दिशा का दिशाशूल है।आज राहुकाल प्रातः 7:30 से 9:00 बजे तक रहेगा अतः इस बीच कोई नया कार्य या नवीन यात्रा का आरंभ न करें।
६ जुलाई सन् २० २० दिन सोमवार का पंचांगीय विवरण ।

मास –
सौर पंचांग अनुसार – आषाढ़ कृष्ण पक्ष ।

चान्द्र पंचांग अनुसार – श्रावण कृष्ण पक्ष

तिथि स्थानीय पंचांग अनुसार प्रतिपदा प्रातः 09:23तक तदुपरांत द्वितिया।

तिथि काशी के पंचांग अनुसार प्रतिपदा प्रातः ० 9 : 23 तक

वार रविवार

नक्षत्र उत्तराषाढ़ा रात्रि 21:34 तक तदुपरांत श्रवण ।

योग वैधृति योग रात्रि 21: 34 तक तदूपरि विष्कुंभ।

स्थानीय सूर्योदय 6: 05सेकंड ।

स्थानीय सूर्यास्त 19 : 2०

काशी का सूर्योदय 5:14

काशी का सूर्यास्त 6:46

स्थानीय पंचांग अनुसार प्रातः 6:46 की ग्रह स्थिति-

सूर्य मिथुन में

चंद्र धनु में

मंगल मीन में

बुध मिथुन में वक्री व अस्त

बृहस्पति धनु में वक्री

शुक्र वृष में मार्गी

शनि मकर में वक्री

राहु मकर में वक्री

केतु मिथुन में वक्री

प्रस्तुति
पंडित शरद चंद्र मिश्र

ज्योतिष एवं कर्मकांड विशारद ।

m.a. संस्कृत साहित्य ।