किराया माफ़ी पर फ़ैसला नहीं, पर कोरोना का रिस्क ले रहे व्यापारी!

Spread the love


कपड़ा बाजार में बीते 10 दिन से किराए माफी को लेकर चल रहे मुद्दे पर मिलेनियम मार्केट में आज किराएदार लगभग 400 से अधिक व्यापारियों की मीटिंग हुई।


मीटिंग में व्यापारियों ने अपना दर्द व्यक्त किया। अपनी मांगे पेश की लेकिन कोई निर्णय नहीं निकल सका। दरअसल व्यापारी लॉकडाउन के तीन महीनों का वेतन माफ करने की मांग कर रहे हैं।व्यापारियों का कहना है कि बीते 3 महीने से कपड़ा बाजार में कोई कमाई नहीं हुई है। लॉकडाउन के चलते बाजार बंद होने से व्यापारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।आने वाले दिनों में भी बाजार कब नियमित गति से चलेगा यह तय नहीं है। ऐसे में दुकान के मालिकों को खुद ही व्यापारियों की मजबूरी समझते हुए किराया माफ कर देना चाहिए।


बीते कई दिनों से पूरा बाजार में इसे लेकर मुहिम चल रही है।क्षेत्रों में भी इसी तरह से विरोध चल रहा है। व्यापारियों की आज दोपहर 12:00 बजे के करीब मीटिंग हुई। मीटिंग में सब ने एकमत से यही तय किया कि 3 महीने का किराया माफ होना चाहिए। हालांकि अभी तक इस मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं आ सका है।

कपड़ा व्यापारी उत्तम बंसल ने बताया कि गुरुवार को आयोजित मीटिंग में व्यापारियों का कहना था कि लोक डाउन के दौरान व्यापार नहीं होने से व्यापारी परेशान हैं उनके पास कार्यशील पूंजी का अभाव है। आने वाले दिनों में भी व्यापार शुरू होने में वक्त लगेगा इसलिए 3 महीने का किराया माफ होना चाहिए।


उल्लेखनीय है कि कल राधा कृष्णा टेक्सटाइल मार्केट में भी किराए की माफी को लेकर व्यापारियों ने मार्केट के बाहर खड़े होकर नारेबाजी की थी।
उल्लेखनीय है कि आज जिस तरह से बड़ी संख्या में व्यापारी बिना सोशल डिस्टैंस के खड़े थे उससे कोरोना का भय बढ जाता है।

मिलेनियम मार्केट के व्यापारी गुरूमुख कुंगवानी का कहना था कि किराए के मुद्दे पर दुकानों के मालिको समझना चाहिए क्योंकि कभी पहले व्यापारियों ने भाड़ा माफी नहीं माँगी है। दुकान मालिक व्यापारियों में आपस में फूट डाल रहे है। अभी तक कोई दुकान मालिक मीटिंग के लिए सामने नही आया। उन्हें सामने आना चाहिए। इसके अलावा दुकान मालिकों ने व्यापारियों को ब्लैक लिस्ट कर देने की बात कही इस पर भी कड़ा ऐतराज जताया।

सूरत:अब इस मार्केट के व्यापारियों ने कहा तीन महीने का किराया माफ हो! नहीं तो…

Posted by Business Patra on Thursday, 18 June 2020