अहमदाबाद के गरबा में दो विधर्मियो के आने के कारण हंगामा मच गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनकी पीटाई कर दी । घटना सिंधु भवन रोड स्थित आरके पार्टी के प्लॉट में हुई। बजरंग दल ने आरोप लगाया कि विधर्मी गरबा में घुसे और लव जिहाद कर रहे थे। साथ ही कहा कि नवरात्रि (Navratri 2022) के दौरान हर जगह विहिप तिलक कारी की एंट्री और औचक चेकिंग जारी रहेगी.

इस साल बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि गरबा में विधर्मी प्रवेश न करें। उस समय विहिप और बजरंग दल ने नवरात्र में विधर्मियों की मौजूदगी की औचक जांच की। बजरंग दल को सूचना मिली कि कुछ लोग गरबा में अवैध रूप से प्रवेश कर रहे हैं। तो बजरंग दल की औचक चेकिंग में दो विधर्मी युवक पकड़े गए।
गरबा स्थल में कुछ बदमाशों के घुसने की खबर के बाद जांच में दो बदमाश मिले, जिनके साथ मारपीट हो गई, जब एक युवक भाग गया तो बजरंग दल के कार्यकर्ता उसके पीछे दौड़े और उनके बीच मारपीट हो गई. साथ ही कार्यकर्ताओं ने विधर्मी युवक के कपड़े भी उतार दिए।