सूरत
सिटी लाइट क्षेत्र में स्थित स्पा और जिम में आग लगने के कारण दो महिलाओं की मौत हो गई। घटना के समय वहां पर कुल पांच लोग मौजूद थे लेकिन दो महिला और एक पुरुष बाहर भाग गए होने थे वह बच गए।मिली जानकारी के अनुसार सिटीलाइट क्षेत्र में स्थित अमृत्य स्पा तथा जिम 11 में शाम के 6:00 बजे के करीब आग लग गई थी।
आग बहुत तेजी से फैलने लगी जिसके चलते वहां भगदड़ मच गई।आग लगी उसे समय स्पा में कुल पांच लोग मौजूद थे। जिसमें की दो महिलाएं बचने के लिए बाथरुम में घुस गई।वहां पर दम घुटने के चलते उनकी मौत हो गई ।फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आगमन बुझाने की कार्यवाही शुरू की।3 घंटे की मेहनत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।बताया जा रहा है कि जिम की मीटरपेटी में आग लगी थी जो की धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगी और उसका धुंआ स्पा में पहुंचने लगा जिसके चलते स्पा में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।
फिलहाल मृतक दोनों महिलाएं सिक्किम की होने की जानकारी मिल सकी है।बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आज की घटना बनी है जिम और स्पा दोनों बाजू में ही थे दोनों के बीच एक ही पार्टीशन था फिलहाल घटना के कर्म की खोज जारी है। बताया जा रहा है कि यहां पर एलिवेशन भी इस तरह ताकि जो की दुआ निकालने में बाधक था।