दो और कोरोना पॉज़िटिव मामले, कुल 31

Spread the love

सूरत

सूरत में कोरोना की गति तेज हो गई है ।रविवार को तीन मामले सामने आने के बाद सोमवार को कोरोना के कारण दो और पॉजिटिव मामले सामने आए ।इसके साथ ही सूरत में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 31 पर पहुंच चुकी है ।


आज दो नए कोरोना पॉज़िटिव केस

सूरत में अब तक 343 केस की जांच हुई जिसमें की 31 पॉजिटिव 304 नेगेटिव और आठ का रिपोर्ट आना पेंडिंग है ।बताया जा रहा है कि जिन दो केस का आज पॉजिटिव रिपोर्ट आया उनमें लोखात हेल्थ केयर में काम करने वाले 36 वर्षीय इमरान भाई पठान और 29 वर्षीय शबनम मकसूद अंसारी की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सिविल अस्पताल में दाखिल किया गया है ।


रविवार को आए थे तीन पॉज़िटिव

रविवार को सूरत में तीन जनों के पॉजिटिव रिपोर्ट आए थे ।आपको बता दें कि सूरत के साथ ही गुजरात में भी पॉजिटिव के मामले बढ़ते जा रहे हैं । इस कारण राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है । सूरत महानगर पालिका ने कुल 1428 लोगों की मास सैम्पलिंग कराई है ।प्रशासन ने सोशल डिस्टैंस नही पालने और मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ तेजी से कार्यवाही शुरू की है ।जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं ।उन्हें ₹5000 वसूलने का प्रावधान है ।

श्रमिकों के लिए करनी होगी व्यवस्था

लॉकडाउन बढ़ने की संभावना है ऐसे में प्रशासन के लिए श्रमिक वर्ग को संभालना चुनौती का काम बन सकता है ।क्योंकिइससे पहले दो बार में श्रमिकों के क्षेत्र में हंगामा मच चुका है ।दरअसल एक महीने से काम बंद होने के कारण श्रमिकों के पास जेब ख़र्च के रूप में नहीं बचे हैं ।इसलिए वह अपने वतन चले जाना चाहता है। हालाँकि लॉकडाउन के दौरान उन्हें कहीं जाने की छूट नहीं है ।ऐसे में प्रशासन और श्रमिकों के बीच दो बार झड़प हो चुकी है।

लॉकडाउन में ज़ब्त वाहन आज से छूटेंगे

आपको बता दें कि जिन लोगों के वाहन लोग के दौरान जब तक किए गए थे आज से उन्हें छोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई है ।अब तक लॉकडाउन के दौरान ज़ब्त किए वाहन को आरटीओ को छोड़ना था, लेकिन अब तो पुलिस भी छोड़ेगी । लोगों को डॉक्यूमेंट लेकर पुलिस के पास जाना पड़ेगा।