सूरत
कोरोना का क़हर सूरत में बढ़ रहा है ।लगातार तीसरे दिन भी कोरोना के कारण तीन नए मरीज़ सामने आए। इसके अलावा आज दो लोगों की मौत हो गई ।अब तक कोरोना पॉज़िटिव के 20 मामले सूरत शहर में आ चुके हैं, जिनमें की चार जनों की जान जा चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार सूरत में अब तक कुल 228 शंकास्पद को कोरोना के मामलों की जाँच की गई ।इनमें से 204 की रिपोर्ट निगेटिव आई।20 रिपोर्ट पॉज़िटिव आए। चार की रिपोर्ट आनी बाक़ी है ।जिन तीन लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी उसमें67 वर्षीय रांदेर की ज़ुबैदा अब्दुल पटेल है। इनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है ।
दूसरे नंबर पर रामपुरा के 40 वर्षीय साजिद अब्दुल रहमान अंसारी है ।इनकी भी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।तीसरे नंबर पर अडाजण पाटिया की 42 वर्षीय जिन्नत क़ुरैशी है। इसके अलावा दो जनो की मौत की जानकारी भी आ रही है। इसमें एक रांदेर और एक बेगमपुरा क्षेत्र के निवासी थे । अब तक सूरत में कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है।
मनपा कमिश्नर ने बताया कि रांदेर क्षेत्र जो कि पहले से मास क्वारन्चाइन घोषित किया गया था वहाँ पर मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है ।देखा जाए तो ज़्यादातर मरीज़ रांदेर क्षेत्र से ही है।इसलिए रांदेर क्षेत्र के मास क्वारंटाइन के हिस्से को बढ़ाया जा रहा है।अडाजण पाटिया से डभोली ब्रिज तक का क्षेत्र क्वारन्टाइन रहेगा। बेगमपूरा क्षेत्र को भी कल ही क्वारंटाइन घोषित कर दिया गया था।रांदेर और बेग़म पूरा क्षेत्र हॉट स्पॉट के तौर पर चिन्हित किए गए हैं।
अब तक शहर में कुल 1440 लोगों को क्वारन्टाइन किया गया है। इसके अलावा कमिश्नर ने बताया कि जिन क्षेत्रों में ज़्यादातर श्रमिक वर्ग हैं वहाँ पर फीवर क्लीनिक शुरू किया गया है ।
मंगलवार को सोश्यल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वाले 167 लोगों से 18300 रुपए मास्क नहीं पहनने वाले छियासी लोगों से 9,300 रुपये वसूले, जबकि खुले में थुकने लाल दो लोगों से एक हज़ार रुपए की वसूली की।