सूरत
शहर में कोरोना के पॉजिटिव मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। सोमवार को दो नए पॉज़िटिव केस आए और कोरोना पीड़ित दो जनों की मौत हो जाने के साथ ही मृतक 10 पर पहुंच गया है ।बताया जा रहा है कि दोनों ही पीड़ित मजूरा गेट स्थित सिविल अस्पताल में उपचाराधीन थे ।
मिली जानकारी के अनुसार सूरत में दो नए कोरोना पॉज़िटिव अस्पताल में दाखिल हुए और दो की मौत हो गई। सूरत में कोरोना पॉजिटिव के अब तक 244 मामले सामने आ चुके हैं इनमें से 10 जन की मौत हो चुकी है ।आज जिन दो जनों की मौत की जानकारी सामने आ रही है उनमें लिंबायत के रामनगर सोसाइटी में रहने वाले 70 वर्षीय सैयद नियाज अहमद को 18 तारीख को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल किया गया था ,जिनकी आज मौत हो गई ऐसे ही बेगमपुरा में गोलवाड में रहने वाली 80 वर्षीय महिला दयाकर बेन हीरालाल राणा को 6 अप्रैल के रोज सिविल अस्पताल में दाखिल किया गया था ।उनकी रिपोर्ट 7 तारीख को पॉजिटिव आई थी ।उपचार के दौरान आज उनकी मौत हो गई ।
सूरत महानगर पालिका ने कोरोना पॉजिटिव को जानने के लिए कई रास्ते अपनाए हैं, जिनमें की कांटेक्ट ट्रेसिंग कम्युनिटी टैस्टिंग के माध्यम से कोरोना पॉजिटिव तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इसके कारण इन दिनों पॉजिटिव केसों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है ।कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मनपा ने स्मीमेर हॉस्पिटल में भी कोरोनी की जांच शुरू कर दी है ।इसके अलावा शहर में कोरोना के लिए एंटीबॉडीज और एंटी जेन टेस्ट भी शुरू किए गए हैं ।
शहर में अभी पांच थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू चल रहा है जिनमें अठवालाइंस, सलाबतपुरा, लिंबायत, लालगेट और महिधरपुरा क्षेत्रों का समावेश होता है ।सूरत महानगरपालिका अपनी ओर से कोरोना से लड़ने का हर इंतजाम कर रही है ।मनपा की ओर से कल ही शहरीजनों से अपील की गई कि अनाज और सब्जी लेने बार-बार घरों के बाहर निकले क्योंकि मेडिकल स्टोर के माध्यम से फैलने की जानकारी सामने आई है।