सूरत
सूरत से ओडिशा लौटे दो श्रमिकों का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सूरत में प्रशासन की नींद हराम हो गई है |दरअसल बात ऐसी है कि शनिवार से उड़ीसा के लिए सूरत से ट्रेन शुरू हुई है इसके बाद से ओडिशा के श्रमिकों के वतन लौटने का तांता लग गया है कुछ लोग ट्रेन में तो कुछ लोग लग्जरी बस से अपने वतन की ओर लौट रहे हैं|
कुछ दिनों पहले ही १७ वर्षीय और २१ वर्षीय दो युवकों का कोरोना का रिपोर्ट कराया गया था जो आज पॉजिटिव आया है ।जब प्रशासन ने इनके घर पर जाकर जांच की तो दोनों ही उड़ीसा लौट जाने की बात सामने आई । तब से प्रशासन की नींद हराम हो गई है ।प्रशासन ने आनन-फानन में उड़ीसा सरकार से संपर्क कर इन दोनों लोगों की जानकारी देने की प्रक्रिया शुरू की है ।बता दें कि यह दोनों ही कोरोना संक्रमण होने के कारण इनके साथ जो लोग संपर्क में आए होंगे उन्होंने भी कोरोना संक्रमण लगेने का भय व्यक्त किया जा रहा है ।
लोक डाउन के दिन महीने बीत जाने के बाद श्रमिकों ने वतन जाने के लिए अपनी कोशिश और तेज कर दी है ।फिलहाल यूपी ,बिहार ,पश्चिम बंगाल और असम के लोगों के लिए वहां की सरकारों ने छूट नहीं दी होने के कारण उनकी हालत ज्यादा खराब है ।जबकि ओडिशा राजस्थान और मध्य प्रदेश की सरकारों ने अपने श्रमिकों को वापस लेने की तैयारी दिखाई है ।इस कारण इन राज्यों के श्रमिक लग्जरी बस या अन्य व्यवस्था कर अपने वतन लौट रहे हैं ।ओडिशा के लिए शनिवार से शुरू कर दी गई है शनिवार की शाम 4:00 बजे से ट्रेन की सेवा शुरू की गई है।