एक ओर कोरोना के केस बढ़ने से पहले से ही लोगों चिंतित है ऐसे में भरुच सिविल अस्पताल में जाँच के लिए लाए गए दो शंकास्पद मामले वाले युवक फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार भरुच में बुधवार को कोरोना के दो शंकास्पद केस सामने आये। दोनों को सर्दी, खांसी और बुखार के इलाज के लिए सिविल अस्पताल आये थे। अस्पताल प्रशासन ने उनकी जांच शुरु की इसी बीच वह दोनो चकमा देकर फरार हो गए।
घटना के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। मामला ए डिवीजन पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की है, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।
भरुच जिले में बुधवार को कोरोना का एक पाजिटिव केस सामने आया। जिले के झगडिया इलाके में कोरोना पाजिटिव का केस सामने आने के साथ ही जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 251 तक पहुंच गया। उधर, तीन कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण दिन प्रतिदिन कोरोना के बढ़ते मरीज़ों के कारण प्रशासन की हालत ख़राब है। प्रशासन ने कोरोना पर नियंत्रण के लिए हर सँभव प्रयास कर रहा है। गुजरात में अहमदाबाद और सूरत के लिए हॉटस्पॉट बने है।सूरत में प्रतिदिन दो सौ के क़रीब केस आ रहे है।
सूरत में अब तक दो सौ से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच अहमदाबाद प्रशासन ने रैपिड किट से टेस्ट करने का फ़ैसला किया है और बीस हज़ार किट कि लिए ऑर्डर भी दे दिए है। इस टेस्ट से आधा घंटा मे परिणाम आ जाता है। सूरत में भी इस किट से टेस्ट शुरू किया गया है। बीच में कुछ दिनों तक इस किट से टेस्ट के बाद रोक दिया गया था।