सूरत
लॉकडाउन डाउन में भी कुछ ठग श्रमिकों की लाचारी उठाने से बाज नहीं आ रहे हैं। सरकार की ओर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन का किराया माफ कर दिए जाने के बावजूद लोगों से पन्द्रह सौ रुपए टिकट वसूल करने वाले एक शख्स को पुलिस ने धर दबोचा!
मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन में बेरोजगार हो चुके श्रमिक अपने गांव जाने के लिए व्याकुल है। ऐसे में उनकी इस लाचारी का फायदा उठाकर बिहार और झारखंड के श्रमिकों से एक टिकट का पंद्रह ₹100 लेने वाले एजाज मिस्त्री नाम के शख्स को कल उधना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि डिंडोली के साईं पॉइंट पर गांव जाने के लिए एकत्रित श्रमिकों के पास बिहार झारखंड समाज के अग्रणी गए थे। उन्होंने लोगों को बताया कि टिकट के लिए पैसे नहीं देने हैं। ऐसे में 9 श्रमिकों ने उन्हें बताया कि एजाज मिस्त्री नाम के शख्स ने उनसे एक टिकट पन्द्रह सौ रुपया लिया है।
बिहार झारखंड समाज के अग्रणी लोगों की जागृति के कारण यह मामला उधना पुलिस स्टेशन तक पहुंचा। पुलिस ने जांच की तो कॉलोनी में रहने वाले एजाज़ मिस्त्री ने इन लोगों से कुल ₹13500 लिया था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी कर ली है। बताया जा रहा है कि गांव जाने वाले श्रमिकों की लाचारी का लाभ उठाते हुए अब तक कई लोगों को ठगा था।
ऐसे ही अनेक मामले में अजय दास नाम के एक श्रमिक ने भाटेना में रहने वाले नासिर सैयद के खिलाफ उधना पुलिस में शिकायत की थी। अजय ने अपने दोस्तों के माध्यम से नासिर का संपर्क किया था। नासिर ने बिहार जाने के लिए 104 4 लोगों से 1000 के हिसाब से एक लाख से अधिक रकम वसूल लिए थे।
जबकि ट्रेन की टिकट देने के नाम पर उन्हें बेवकूफ बना रहा था। जब लोगों ने रुपए मांगा तो उनको धमकी देने लगा अंत में उधना के पीने नासिर को बुलाया और जब कानून का पाठ पढ़ा तो नासिर ने आधी रकम का चेक दे दिया।