सूरत
लॉकडाउन के दौरान काम धंधा और व्यापार रोजगार बंद होने के कारण ज्यादातर श्रमिक अपने गांव लौट गए है। देश के कई हिस्सों में काम करने वाले उत्तर प्रदेश के श्रमिक अब वापिस लौट चुके हैं। यूपी सरकार की ओर से श्रमिकों के लिए बीते दिनों रोजगार की व्यवस्था की बात कही गई थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब यूपी सरकार ने इनके लिए अन्य घोषणाएं भी की है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में लौटे श्रमिकों को रोजगार देने के लिए स्कील मैपिंग का काम के लिए निर्देश दे दिए हैं।
बताया जा रहा है कि अब से सरकार प्रवासी मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा और बीमा उपलब्ध कराएगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के प्रवासियों को रोजगार देने के इच्छुक अन्य राज्यों को यूपी सरकार की मंजूरी लेनी होगी।
यूपी सरकार फिलहाल श्रमिक कल्याण आयोग के गठन का काम कर रही है। सरकार का कहना है कि अब तक 14.75 लाख लोगों की स्किल मैपिंग का काम हो चुका है । स्किल मैपिंग में सबसे बड़ी तादाद 1,51, 492 रीयल स्टेट डेवलपर व कामगारों के लिए सामने आइ है। इसके अलावा ड्राइवर, होमकेयर टेकर, बिल्डिंग डेकोरेटर, पैरामेडिकल एवं फार्माक्यूटिकल, ड्रेस मेकर व अन्य क्षेत्रों में रोजगार आदि के लिए भी बड़ी संभावना है।
25 लाख प्रवासी श्रमिकों और कामगारों अब तक यूपी में आ चुके हैं। योगी सरकार इन सभी कामगारों व श्रमिकों को प्रदेश में ही रोजगार के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देने की तैयारी कर रही है।
मुख्यमंत्री ने घरेलू एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए घरेलू उत्पादकों ने तैयार किए पीपीई किट, मास्क तथा थ्री लेयर मास्क की खरीद करने को कहा उनका कहना था कि इससे घरेलू उत्पादकों को प्रोत्साहन मिलेगा।