यूपी वासियों को कब तक करना होगा ट्रेन का इंतज़ार !!

Spread the love

सूरत
शहर में रहने वाले यूपी वासियों का सब्र का बांध टूटता जा रहा है। एक- एक कर अन्य कई राज्यों की सरकारों ने अपने श्रमिकों को वापिस बुला लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश, ओड़िशा, राजस्थान की सरकार ने अपने राज्यों के श्रमिकों को वतन वापिस आने की अनुमति दे दी है।

अभी तक बिहार और झारखंड बाक़ी थे, जहां कि ट्रेन के लिए सूरत में बड़ी संख्या में लोग डिमांड कर करे थे, लेकिन रविवार तो वहाँ की सरकार से भी ग्रीन झंडी मिलने के बाद सोमवार को बिहार और झारखंड के लिये ट्रेन शुरू हो जाएगी।

इस खबर ने यूपी के लोगों को और बेचैन कर दिया है। वह हर चौखट जहां कि कुछ जवाब या जानकारी मिल सकती है वहाँ पूछताछ कर रहे है। कभी हेल्प लाइन तो कभी इन्टरनेट पर जाकर जवाब पाने की कोशिश कर रहे है।
यह सब तो ठीक है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि सूरत में आठ लाख से अधिक लोग है जो कि श्रमिक वर्ग है।
लॉकडाउन के कारण उनकी रोजीरोटी चली गई है। इनमें से कइ तो सिर्फ़ सामाजिक संस्थाओं के भरोसे बैठे है। उनकी नज़र अब वतन जाने के लिए टिकी है। कुछ परिवारों के पास तो पाँच सौ रूपए भी नहीं बचे। बाक़ी का लॉकडाउन कैसे काटेंगे।

ऐसे में वह अपने वतन लौट जाना चाहते है लेकिन उन्हें जिस सरकार पर भरोसा है उसकी ओर से जवाब अभी तक नही मिला है। ऐसे में वह लाचार हालत में सूरत मे दिन काट रहे हैं। इस बीच तरह तरह की अफ़वाह के कारण उनका जीना और मुश्किल होता जा रहा है।

आप को बता दें कि इंतज़ार करते करते लाचार हो गए श्रमिकों ने दो बार पांडेसरा व वराछा क्षेत्र में पुलिस से बवाल भी कर ली । अंत में कोई विकल्प नहीं मिला तो कुछ पैदल और कुछ सायकल पर ही निकल पड़े। फ़िलहाल तो सूरत वालों के लिए ट्रेन शुरू होने की बात सिर्फ़ चर्चा तक ही सिमित है।

सूरत से उड़ीसा गए दो श्रमिकों का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट
सूरत से ओडिशा लौटे दो श्रमिकों का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सूरत में प्रशासन की नींद हराम हो गई है दरअसल बात ऐसी है कि शनिवार से उड़ीसा के लिए सूरत से ट्रेन शुरू हुई है इसके बाद से ओडिशा के श्रमिकों के वतन लौटने का तांता लग गया है कुछ लोग ट्रेन में तो कुछ लोग लग्जरी बस से अपने वतन की ओर लौट रहे हैं वैसे में कुछ दिनों पहले ही दो युवकों का कोरोना का रिपोर्ट कराया गया था जो आज पॉजिटिव आया है जब प्रशासन ने इनके घर पर जाकर जांच की तो दोनों ही उड़ीसा लौट जाने की बात सामने आई प्रशासन की नींद हराम हो गई है प्रशासन ने आनन-फानन में उड़ीसा सरकार से संपर्क कर इन दोनों लोगों की जानकारी देने की प्रक्रिया शुरू की है बता दें कि यह दोनों ही कोरोना संक्रमण होने के कारण इनके साथ जो लोग संपर्क में आए होंगे उन्होंने भी कोरोना संक्रमण लगेने का भय व्यक्त किया जा रहा है