उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज उनकी पत्नी, बेटे और बहू का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव

Spread the love

कोरोना का कहर देश भर में जारी है। रोज बड़ी संंख्या में कोरोना के मरीज दाखिल हो रहे हैं ऐसे में उत्तराखंड के कैबिनेट के मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही उत्तराखंड सरकार के मंत्री चिंतित हो गए है। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सतपाल महाराज के रिपोर्ट की पुष्टि की।
इसके पहले शनिवार को उनकी पत्नी और पूर्व मंत्री अमृता रावत की भी कोरोना रिपोर्ट  पॉजिटिव आई थी।

बताया जा रहा है कि सतपाल महाराज और उनकी पत्नी के साथ दोनो बेटे और बहू को भी कोरोना है। इसके अलावा यहां कार्यरत अन्य 17 जनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है।
बताया जा रहा है कि सतपाल महाराज के साथ बीते दिनों संपर्क में आने वाले सभी लोगों को क्वारेन्टाइन किया जा रहा है। बीते दिनों सतपाल महाराज के दिल्ली आश्रम से तीन लोग उनके घर आए थे उन्हें भी क्वारेन्टाइन कर दिया गया है। 

रेलवे के टीटीई अब कोट और टाइ में नही पर पीपीई किट में मिलेंगे
कोरोना ने बहुत कुछ बदल दिया है। कोरोना के कारण रेलवे के इतिहास में पहली बार टीटीई अब काले कोट और टाई में नहीं लेकिन पीपीई किट में देखने को मिलेंगे। 

कोरोना के कारण रेलवे ने ड्रेस कोड में परिवर्तन किया है। नए ड्रेस कोड के अनुसार टीटीई पीपीई ड्रेस, मास्क, ग्लबस पहन कर टिकिट चेंक करेंगे। यह नियम 1 जून से लागू होगा। 1 जूनसे शुरी होने वाली ट्रेन में टीटीई इसी ड्रेस मं मिलेंगे। कोरोना के कारण संक्रमण का भय देखते हुए रेलवे ने यहह कदम उठाया है। यदि आवश्यकता पड़ी तो टीटीई को मेग्निफाइंग ग्लास भी दिया जाएगा। इमरजन्सी में बातचीत के लिए टिकिट चैकिंग स्टाफ को वॉकी-टॉकी भी दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि जो सिनियर टीटीई होंगे उन्हें इन-चार्ज की पोस्ट दी जाएगी। इसके अलावा रेलवे मंत्रालय ने इन दिनो देश में कोरोना की बढती संख्या को देखते हुए बिमार और वृध्ध लोगों से जरूरी नहीं हो तो रेल यात्रा नहीं करने की अपील की है