वैलेंटाइन डे से बढ़ेगी हीरा उद्योग की चमक

Spread the love

मंदी से जूझ रहे सूरत के हीरा उद्योग को वैलेंटाइन डे से उम्मीद जगी है।प्रेमियों के इस त्यौहार पर गिफ्ट के तौर पर ज्वेलरी और गिफ्ट आदि देकर प्रेमी अपना प्रेम व्यक्त करते हैं।इन दिनों में सूरत के ज्वैलरी मैन्युफैक्चरर्स को भी बड़े पैमाने पर आर्डर मिलते हैं।ज्वैलरी मैन्युफैक्चरर को इस बार भी अच्छा कारोबार रहने की उम्मीद है।

अमेरिका,यूरोप, हांगकांग आदि देशों में वैलेंटाइन डे पर युवाओं में उत्साह का माहौल रहता है।वैलेंटाइन डे के लिए युवाओं ने अभी तक तैयारी शुरू कर दी है। सामान्य तौर पर इन दोनों डायमंड रिंग और पेंडेंट आदि की डिमांड रहती है। हालांकि इस बार विदेशी मार्केट की अपेक्षा डोमेस्टिक बाजार में ज्वेलर्स को इसके लिए आर्डर भी मिले हैं।उद्यमियों का कहना है कि विदेश की अपेक्षा भारत में ही कारोबार सही दिख रहा है।

विदेश से मिलने वाले ऑर्डर अभी तक कुछ विशेष नहीं नजर आए लेकिन भारत में ही दिल्ली,मुंबई,चेन्नई, पंजाब, अहमदाबाद कोलकाता आदि बड़े शहरों से डायमंड ज्वेलरी के लिए आर्डर मिले हैं।--दक्षिण गुजरात से गुलाब का एक्सपोर्ट दक्षिण गुजरात गुजरात में बड़े पैमाने पर हरी साग सब्जियां और फूल का उत्पादन होता है यहां की साग सब्जियां और फूल विदेश में भी निर्यात होते हैं।वैलेंटाइन के दिनों में गुलाब का एक्सपोर्ट बढ़ जाता है।विदेश में भेजे जाने वाले गुलाबों की क्वालिटी अलग रहती है।सही समय पर गुलाब पहुंच सके और गुलाब की क्वालिटी भी बनी रहे उसे ध्यान में रखते हुए एक्सपोर्टर्स ने सारी तैयारी कर ली है। सामान्य दिनों की अपेक्षा वैलेंटाइन पर्व के दिनों में गुलाब के डिमांड भी बढ़ जाती है।

--घरेलू बाजार से उम्मीद

सामान्य तौर पर वैलेंटाइन डी पर विदेश में डायमंड रिंग,पेंडेंट आदि ज्वेलरी की डिमांड रहती है प्रेमियों के इस त्यौहार पर ज्वैलरी इंडस्ट्री को ऑर्डर भी मिलता है। हालांकि इस बार विदेशी बाजार की अपेक्षा घरेलू बाजार में स्थिति ठीक है और ऑर्डर भी अच्छा मिलने की उम्मीद है।विजय मांगूकिया, रीजनल चेयरमैन, जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल-

वैलेंटाइन डे को ध्यान में रखते हुए बनाई ज्वेलरी

वैलेंटाइन डे पर प्यार का इजहार करने के लिए युगल एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं।गिफ्ट के माध्यम से प्रेम की अभिव्यक्ति करते हैं उसे ध्यान में रखते हुए ज्वेलरी भी डिजाइन की गई है वैलेंटाइन डे पर सभी रेंज के ज्वेलरी की डिमांड रहती है।रमेश काकड़िया,ज्वैलरी मैन्युफैक्चरर