महिलाओं के उपचार के दौरान का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Spread the love

राजकोट की एक अस्पताल में हुई घटना ने लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। बात ऐसी है कि उपचार के लिए जाने वाली महिलाओं के चेकअप के दौरान के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की जानकारी सामने आ रही है। यह जानकारी सामने बाद आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार राजकोट साइबर क्राइम पुलिस ने पायल मेटरनिटी होम में जांच के लिए आने वाली महिला मरीजों के जांच के दौरान के वीडियो वायरल होने की जानकारी के बाद शिकायत दर्ज कर ली है और वहां के स्टाफ हॉस्पिटल डॉक्टर तथा संचालकों से पूछताछ शुरू की है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी जब्त कर लिया है।इस दौरान यह जानकारी भी सामने आ रही है कि सीसीटीवी हैक हो गया था। यह कह कर बचाव भी अस्पताल वाले कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है यह जानकारी सामने आने के बाद वहां पर उपचार लेने वाली महिलाओं में भी भय का माहौल है।फिलहाल पुलिस में सख्तीपूर्वक जांच पड़ताल शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने की जानकारी पता चलने के बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।यह मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है।