पंजाब में लॉकडाउन के दौरान रोकने पर पुलिस अधिकारी की कलाई काटी

Spread the love

डेस्क
जहां एक और केंद्र सरकार से कई राज्यों ने लोकडाउन बढ़ाने की मांग की है वहीं पंजाब में आज सुबह लोक डाउन के दौरान निकले कुछ लोगों ने लॉकडाउन को दौरान निकलने पर पास मांगने पर पुलिस पर हमला बोल दिया ।

इस दौरान एक पुलिस अधिकारी की कलाई काट कर अलग हो गई और अन्य दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए । सभी को अस्पताल ले जाया गया है |बताया जा रहा है कि घटना के बाद हमलावर नजदीक के गुरुद्वारा में छिप गए और अभी पुलिस उनकी मुठभेड़ चल रही है ।

सबेरे छह बजे की घटना
रविवार सवेरे 6:00 बजे के करीब पटियाला की सब्जी मंडी के पास एक गाड़ी में 5 लोग जा रहे थे ।उस दौरान मंडी के स्टाफ ने गाड़ी को रोककर पास मांगा ,उनके पास पास नहीं होने से वाह बैरिकेड तोड़कर भागने का प्रयास करें इस पर पुलिस ने पीछा किया गाड़ी को घेर लिया ।

तलवार के किया हमल

पुलिस ने जैसे ही गाड़ी रोकी वैसे ही हमलावरों ने तलवार से पुलिस पर हमला कर दिया । हमले में एक पुलिस कर्मी की कलाई कट गई और दो अन्य ज़ख़्मी ह़ो गए। यह सभी हमलावर नजदीक के क्षेत्र से हैं ।बताया जा रहा है घटना के बाद आरोपी गुरुद्वारे में छिप गए हैं ।

बड़े अधिकारी घटना स्थल पर

पटियाला जोन के सभी बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और आरोपियों को सरेंडर के लिए कह रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि को रोकने के लिए पंजाब सरकार ने बढ़ाने का फैसला किया है राज्य में 23 मार्च से चल रहा है 2 दिनों बाद समाप्त होना है ,लेकिन पंजाब में बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने 29 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है |

कई राज्यों में छुटपुट घटनाएँ

लॉकडाउन के दौरान कई राज्यों से छुटपुट हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं ।कई मामले पुलिस घटनास्थल पर निपटा दे रही है, जबकि कई मामलों में शिकायत भी दर्ज हुई है गुजरात के सूरत में शुक्रवार की रात लगभग एक हजार श्रमिकों ने मेन रोड पर निकल कर पुलिस पर पत्थरबाजी की और गाड़ियों में आग लगा दी थी।