सूरत
सूरत में बसनेवाले ओडिशावासियों के लिए बड़ी ख़बर है ।लॉकडाउन में फँसे ओडिशा वासियों को ले जाने के लिए सूरत से रेलवे विशेष ट्रेन चलाएगी शनिवार को 4 बजे पर पहली ट्रेन रवाना होने की उम्मीद है। हालाँकि अभी तक यूपी, बिहारवासियों के लिए ट्रेन की कोई घोषणा नही की जाने से वहाँ के लाखों श्रमिक निराश हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शहर में रहने वाले ओड़िशावासी लॉकडाउन के कारण शहर में फँस गए है। सूरत में टेक्सटाइल, एम्ब्रॉयडरी और हीरा उद्योग बंद हो चुका है ऐसे में लगभग सात लाख उड़ीसा के प्रेमी बेरोज़गार हो गए हैं ।शुरू में तो कुछ दिनों उन्होंने काट लिए लेकिन , अब उनके पास नक़द जमा पर जाने के कारण जीवन यापन मुश्किल हो गया है। सामाजिक संस्था और राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली मदद पर जीवन चला रहे हैं ।ऐसे में उन्होंने राज्य सरकार से अपने वतन जाने की गुहार लगायी थी ।कई दिनों से उनकी माँग के बाद गुरुवार को आगे उनकी माँग स्वीकार कर ली गई ।रेलवे की ओर से शनिवार को चार बजे ओडिशा के लिए विशेष ट्रेन रवाना होने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि सूरत में लूम्स और एम्ब्रॉयडरी कारख़ाना में काम करने वाले हीरा कर्मी को भी 5,00,000 से अधिक है।
उल्लेखनीय है कि ज ट्रेन शनिवार को चलने की उम्मीद है वह शुक्रवार को ही जानेवाली थी, लेकिन कलक्टर और रेलवे डीआरएम के किन्ही कारणों से कुछ मुद्दे पर निर्णय नहीं हो पाने से ट्रेन को एक दिन विलंब हो गया।इस बीच प्रशासन ने गुरूवार को बड़े पैमाने पर श्रमिकों को उनके क्षेत्रों से रेलवे स्टेशन पर बुलाने की के लिए बीआरटीएस बस की व्यवस्था की जा रही है।