कोरोना का असर रेलवे यातायात पर-पश्चिम रेलवे की 19 और ट्रेनें रद्द

Spread the love

सूरत. कोरोना का असर अब रेलवे पर भी दिखने लगा है। पश्चिम रेलवे ने 19 और ट्रेन रद्द करने का फैसला किया है। संक्रमण की संभावना को देखते हुए अब तक कुल 45 ट्रेनों का फेरा रद्द किया जा चुका है।

रेलवे के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम रेलवे ने शुक्रवार तक 26 ट्रेनों के फेरे रद्द करने का निर्णय किया था।लेकिन जिस तरह से कोरोना वायरस का कहर आगेे बढ़ रहा है उसे देखते हुए अब पश्चिम रेलवे ने अन्य 19 ट्रेनों के फेरे भी रद्द करने का निर्णय किया है। 12239 मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस 22, 24, 29 और 31 मार्च को, 12240 जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस 24, 26, 31 मार्च, 2 अप्रेल को रद्द रहेगी। 12227 मुंबई-इंदौर एक्सप्रेस 21, 26, 28 मार्च, 12228 इंदौर-मुंबई एक्सप्रेस 22, 27, 29 मार्च को रद्द रहेगी। 22923 बांद्रा-जामनगर 21, 23, 25, 29, 30 मार्च को, 22924 जामनगर-इंदौर एक्सप्रेस 22, 24, 26, 30, 31 मार्च को रद्द रहेगी। 22209 मुंबई-नई दिल्ली एक्सप्रेस 23, 27, 30 मार्च को, 22210 नई दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस 21, 24, 28, 31 मार्च को रद्द रहेगी। 01705 बांद्रा-जबलपुर एक्सप्रेस 26 मार्च को रदद् रहेगी। 12267 मुंबई-राजकोट एक्सप्रेस 20 मार्च से 31 मार्च तक रदद् रहेगी। 12268 राजकोट-मुम्बई एक्सप्रेस 21 मार्च से एक अप्रेल तक रदद् रहेगी। 22927 बांद्रा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 21 से 23 मार्च तक, 22928 अहमदाबाद-बांद्रा एक्सप्रेस 21 से 23 मार्च तक , 12931 मुंबई-अहमदाबाद एक्सप्रेस 21 से 23 मार्च तक, 12932 अहमदाबाद-मुंबई एक्सप्रेस 21 से 23 मार्च तक, 22953 मुंबई-अहमदाबाद एक्सप्रेस 21 से 23 मार्च तक, 22954 अहमदाबाद-मुंबई एक्सप्रेस 21 से 23 मार्च तक, 22413 मडगांव-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 21 से 30 मार्च तक और 22414 निजामुद्दीन-मडगांव एक्सप्रेस 21 से 30 मार्च तक रदद् रहेगी।