गुजरात: 1 जुलाई से अनलॉक-2 में क्या छूट मिली जानिए!

Spread the love

गुजरात सरकार ने कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच मंगलवार को अनलॉक टू की नई गाइडलाइन जारी की है।


नई गाइडलाइन के अनुसार सरकार ने दुकानों और होटलों को कुछ और समय तक खुला रखने की छूट छूट दी है। 1 जुलाई से दुकाने रात 8:00 बजे तक खुली रख सकते हैं। होटल और रेस्टोरेंट 9:00 बजे तक खुले रहेंगे। अनलॉक टू के अंतर्गत रात के 10:00 बजे से सवेरे 5:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अनलॉक टू के अंतर्गत बुधवार से कई घोषणाएं की हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य में रात के 10:00 बजे से सवेरे 5:00 बजे तक रहेगा।

केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से अनलॉक के अंतर्गत जो नियम दिए हैं उसका पालन सभी को करना होगा। कोरोना वायरस महामारी को नियंत्रण में लेने के लिए केंद्र सरकार ने लागू किए लोक डाउन के बाद देशभर में अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई है। बुधवार से देशभर में अनलॉक का फेस वन खत्म होगा और फेस टू शुरू होगा।

इस दौरान मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वक्तव्य में लोगों को नियम का पालन करने की अपील की। साथ ही कंटेनमेंट जोन पर ज्यादा ध्यान देने की बात कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना की संख्या जिस तरह बढ़ रही है लोगों को कंटेनमेंट जोन पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा और जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे उनको नियमों का पालन करने के लिए कहना पड़ेगा।


उल्लेखनीय है कि दुकानें और रेस्टोरेन्ट का समय बढ़ाने के लिए बार-बार व्यापारिक संगठनों और बॉटल एसोसिएशनों की और के राज्य के मुख्यमंत्री से गुहार लगाई थी