आख़िर अमिताभ बच्चन ने क्यों जोड़े डॉक्टर्स के हाथ!!

Spread the love

सूरत
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सूरत के रिंगरोड पर अठवागेट क्षेत्र पर लगे बोर्ड के संदेश की तारीफ़ करते हुए कोरोना के दौरान डॉक्टर्स के कार्य की प्रशंसा की है। उन्होंने बोर्ड में लिखे मैसेज के बारे में बताते हुए कहा कि डॉक्टर्स के अंदर एक भगवान है, वह लोगों को जीवन देने का काम कर रहे है। मैं हाथ जोड़कर उनके काम की प्रशंसा करता है।

क्या लिखा है बोर्ड मे?
बोर्ड में अंग्रेज़ी मे यह लिखा है कि आप को पता है की क्यूँ मंदिर बंद है?
क्योंकि डॉक्टर सफ़ेद कोट में अस्पताल में हैं!


सूरत में गुरुवार को कोरोना के 40 मामले आयकर, डाक्टर, मनपाकर्मी भी शिकार बने

सूरत में गुरूवार के रोज कोरोना के 40 पॉज़िटिव मामले सामने आने के साथ कोरोना पॉज़िटिव की संख्या 440 के ऊपर पहुँच गई है | इसके अलावा एक जन की मौत भी हो गई । अब तक सूरत में 13 जनों की मौत हो चुकी है।


सूरत में अब तक इन क्षेत्रों में से पॉज़िटिव के मरीज ज़्यादा मिले हैं उसमें रांदेर, मानदरवाजा, कतारगाम और लिंबायत है। मान दरवाज़ा के टेनमांट से 40 से अधिक कोरोना पॉज़िटिव मामले सामने आ चुके हैं |बुधवार को प्रशासन ने अमरोली क्वारंटाइन कर दिया था ।गुरुवार को जिन लोगों के कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आए हैं । उनमें मजूरा गेट के सिविल अस्पताल के गायनेक की दो रेजीडेंट डॉक्टर पारुल गोयल और ख़ुशाली श्रोफ भी हैं ।

मनपा के आसिस्टन्ट कमिश्नर आरएस गामीत के ड्राइवर का कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद उन्हें क्वारन्टाइन किया गया है।

इसके अलावा अडाजन निवासी आयकर विभाग का टैक्स आसिस्ट्न्ट विजय कुमार एक भी चपेट में आ गए है. वह31 मार्च का अंतिम बार आयकर विभाग आए थे। बताया जा रहा है कि इसके पहले भी वह एक बार जाँच के लिए गये थे। इसके बाद मनपा ने उन्हें दोबारा बुलाया जिसमें उनका रिपोर्ट पॉज़िटिव आया।