चीन क्यों डरा एक मछली से, रातो रात पूरे बाज़ार से हटा दी मछली

Spread the love

चीन की राजधानी बीजिंग के पास शिनफादी मीट मार्केट में कुरौना के 50 केस दर्ज होने के कारण वहां के प्रशासन ने और वॉरटाइम इमरजेंसी घोषित कर दिया है। और बीजिंग के कई बाजारों को बंद करा दिया गया है। बीजिंग के दक्षिण प्रांत में कोरोनावायरस के नए केसों के चलते 11 निवासी एस्टेट में लोक डाउन घोषित कर दिया गया है।

इसके उपरांत यहां नौ स्कूलों और किंडरगार्टन को बंद करा दिया गया है। कोरोना में चीन में अब तक बडी में केस दर्ज हो चुके हैं।चीन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग आयोग ने बताया कि देश में शुक्रवार को 18 मामलों की पुष्टि हुई। जिसमें बीजिंग में 6 थे।

शुक्रवार तक सात एसे मामले ऐसे थे जिनमें की कोई लक्षण नहीं था। पूरे चीन में बिना लक्षण के कुल 98 मरीज है। बीजिंग में कोरोना के नए मामले सामने आने से कोरोनावायरस की महामारी फिर से उफान ले रही है। ऐसा लगता है।

बीजिंग के दक्षिण पश्चिम फेंगताई ज़िले में एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि चीन में वॉरटाइम इमरजेंसी है शिनफादी बाज़ार में 517 लोगों के टेस्ट किए गए। इनमें से 45 लोगों के गले के स्वेब लिए गए। इनके रिपोर्ट पॉजिटिव थे जबकि, इनको कोई लक्षण नहीं था फिलहाल या मार्केट बंद करा दिया गया है।

चीन में कई आयोजन भी रद्द कर दिए गए हैं अंतर प्रांतीय प्रवास बंद कर दिया गया हैं।बाज़ार में चोपिंग बोर्ड पर आयातित सोलमन मछली काटने के बाद कोरोना फैलने की बात बताई जा रही है।इसके बाद बाज़ार से रातोंरात यह मछली हटा दी गई।बीजिंग ऑथोरिटी के अनुसार वहाँ पर कोरोना जाँच के लिए दस हज़ार लोगों के न्यूक्लिक एसिड टेस्ट किया गया है।