सूरत
कोरोना के कारण सूरत में अब तक 65 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से 50 लोगो की उम्र 50 वर्ष से अधिक है। साथ ही 80 प्रतिशत पहले से ही किसी बिमारी के कारण पीडित थे। इसिलए जिन लोगों को पहले से ही कोई बिमारी है उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए। पालिका कमिश्नर पहले भी बता चुके हैं कि जिन लोगो को डायबिटिज, हाइपरटेंशन अथवा कीडनी आदि अन्य बिमारी भी हो उन्हें अपना ज्यादा ख्याल रखना चाहिए।
पालिका कमिश्नर ने बताया बड़ी उम्र वाले लोगों को घरों के बाहर नहीं निकलना चाहिए। यदि कोई जरूरत हो तो घर के जवान लोगों या सोसायटी के प्रमुखों की मदद लेनी चाहिए। यदि किसी कारण से बाहर निकलना प़ड़े तो सेनेटाइजर साथ में रखना चाहिए।
पालिका कमिश्नर ने बताया कि जो लोग बुजुर्ग हैं और पहले से अन्य बिमारी से पीडित हैं उन्हें संक्रमण जल्दी असर करता है। शहर में ऐसे लोगों की संख्या जानने के लिए सूरत मनपा ने शहर के तमाम जोन में एपीएक्स सर्वे शुरू किया है। इस सर्वे में जो लोग बुजुर्ग हैं और पहले से ही किसी बिमारी से पीडित है। उनकी सूची बनाई जा रही है।
पालिका कमिश्नर ने बताया कि जो लोग बुजुर्ग है और उन्हें पहले से कोई बिमारी से पी़डित हैं। हम उन पर फोकस कर रहे है जल्दी ही ऐसे लोगों की सूची तैयार कर मनपा की वेबसाइट पर रखी जाएगी। कमिश्नर ने बुजुर्गो से बेवजह बाहर नहीं निकलने की अपील की।
गुरुवार को बड़ी संख्या फिर बड़ी संख्या में मिले कोरोना पॉजिटिव
शहर में कोरोना पॉजिटिव मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। बुधवार को कोरोना पॉजिटिव के 35 मामले सामने आने के बाद गुरुवार को फिर से 44 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है। इनमें से लिंबायत के एक की मौत हो गई।
मनपा कमिश्नर बंछानिधि पाणी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को लिंबायत के 14, उधना के नौ, कतारगाम के आठ, रादेर का एक, वराछा-ए के चार तथा सेन्ट्रल जोन के आठ मरीज मिला कुल 44 नए पॉजिटिव केस दर्ज हुए