डेस्क
देश में लॉकडाउन के कारण परेशान हो चुके लोगों को तीन मई को लॉकडाउन समाप्त इंतज़ार है। ऐसे में सीधा गणित यह है कि जिन शहरों में रेड जॉन ज़्यादा है उन शहरों के रेडजॉन वाले क्षेत्रों के लिए लॉकडाउन समाप्त हो पाना मुश्किल है। यदि नए मरीज नहीं मिले तो रेड जॉन को ग्रीन ज़ोन में बदलनें में 28 दिन लगता है
सूरत में कई क्षेत्रों में मुश्किल
3 मई को लॉकडाउन समाप्त का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन, सूरत वासियों के लिए यह इंतजार थोड़ा लंबा हो सकता है ।क्योंकि सूरत में अभी तक 26 क्लस्टर रेड जोन में है यह जब तक ग्रीन जोन में नहीं बदल जाएगें तब तक इस क्षेत्र लोग लॉकडाउन में ही रहेंगे
कई जगह बढ सरता हा मई के अंत तक
मिली जानकारी के अनुसार जिन क्षेत्रों में कोरोना के मरीज ज्यादा है उन क्षेत्रों को रेड जोन बनाया गया है ।रेड जॉन को ग्रीन जोन में परिवर्तित होने में सामान्य तौर पर 28 दिन लगता है ।यदि इस हिसाब से देखा जाए तो मई महीने के अंत तक संभावना कम दिख रही है ।शहर में अब तक 555 से अधिक कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ चुके हैं।
आपको बता दें कि सूरत महानगरपालिका कमिश्नर बंछानिधि पानी ने दो दिन पहले ही शहरी जनों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने और मास्क पहने का आग्रह किया था ।उन्होंने कहा था कि जब तक किसी भी क्षेत्र में से करो ना पॉजिटिव केस मिलते रहेंगे तब तक वहां रेड जोन बना रहेगा और लॉकडाउन की परिस्थिति यथावत रहेगी ।ऐसे में 3 मई का इंतजार कर रहे सूरत के कुछ क्षेत्रों के लोगों के लिए इंतजार और लंबा हो सकता है
मानदरवाजा से अधिक मरीज
इस बीच शहर में सेसूरत में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के मामले लिंबायत क्षेत्र में से मिले हैं ।अब तक यहां से 222 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं ।लिंबायत में मान दरवाजा टेनामेंट में कोरोना के संक्रमित बड़ी संख्या में मिले थे ।इसके बाद सेंट्रल जोन और आठवां जोन में भी कोरोना के मरीजों की संख्या ज्यादा है शहर के कई क्षेत्रों में अभी तक रेड जोन यथावत है ऐसे में सूरत के लिए 3 मई का इंतजार और लंबा हो सकता है