श्रमिकों की इन बातों की जानकारी ज़रूर रखें! नहीं तो हो सकती है पुलिस शिकायत!

Spread the love


जी हॉ! आप सच पढ रहे हैं कि शायद अनजाने में आप के यहाँ काम करने वाला श्रमिक आप के लिए पुलिस शिकायत का कारण बन सकता है। यदि आप के यहाँ काम करने वाला श्रमिक अन्य राज्य से आया है और उसने 14 दिन क्वारंटाइन का पालन नहीं किया। तो शायद वह आप के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। इससिए आप के यहाँ काम करने आने वाले श्रमिक से वह गांव से कब लौटा और क्ल्स्टर ज़ोन से तो नहीं आ रहा? यह सब बातें पूछकर ज़रूरी सावधानी बरतें।


सूरत मनपा कमिश्नर ने बताया कि अनलॉक- वन में काम धंधा शुरू होने के साथ ही अन्य राज्यों के श्रमिक सूरत आने लगे हैं। वह पहले जहां काम कर रहे थे उनके संचालकों ने नौकरी पर आने के लिए फोन करके सूरत आने को कह रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग धीरे-धीरे सूरत पहुंच रहे हैं।

ऐसे में कई कंपनी संचालक श्रमिकों को 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन रखे बिना ही काम धंधा पर बुला ले रहे हैं।कई श्रमिक तो खुद ही कुछ बताए बिना काम पर आने लगे है। कमिश्नर ने ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि 14 दिनों तक बिना क्वारंटाइन रखें यदि श्रमिक को बुलाया और उसका कोरोनावायरस पॉज़िटिव आया तो उस क्षेत्र को क्ल्स्टर घोषित कर दिया जाएगा। साथ ही बड़ी संख्या में कोरोना कोरोना पॉज़िटिव मिलने पर संचालक के खिलाफ एफ आई आर की जा सकती है।

मनपा कमिश्नर ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के लिए 14 दिन तक रहने की गाइडलाइन स्पष्ट है। आर्थिक गतिविधियों को तेज करने के लिए छोड़ दी गई है। इसका दुरुपयोग नहीं करना चाहिए।