डेस्क
महामारी बन चुके कोरोना ने दुनिया में 1.46 लाख हज़ार लोगों की जान ले ली है। कोरोना द्वितीय विश्व युद्ध के बाद मानव जाति के लिए तब से बड़ी आपदा माना जा रहा है ।कोरोना इसके बावजूद रुका नहीं है ।न जाने कितने लोगों की जान लेगा ।
कोरोना के चपेट में विकसित देश भी
कोरोना के कारण दुनिया के विकसित देर भी पीड़ित हैं ।सबसे ज़्यादा प्रभावित देशों में अमरीका का नाम सबसे ऊपर आता है ।अमरीका में 6.75 लाख लोग पॉज़िटिव हैं। इनमें 35,000 लोगों की जान जा चुकी है । एक जानकारी के अनुसार यूरोप में भी पुराना क़हर बरपा रहा है । सबसे ज़्यादा मार इटली को पड़ी है । लगभग 1.22 लाख अधिक लोगों की जान जा चुकी है l
अमरीका के कुछ शहरों में बंदी में छूट के संकेत
अमेरिका से बड़ी ख़बर आ रही है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कुछ राज्यों से लॉकडाउन में कुछ नरमी के संकेत दिए हैं| जहां पर कोरोना के मरीज़ कम हुए हैं वहाँ शनिवार से कुछ छूट देने पर विचार किया जा रहा है। स्पेन की बात करें तो वहाँ 1.83 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और तक़रीबन 19,300 लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा इटली , फ़्रान्स जर्मनी ब्रिटेन इन देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के ऊपर पहुँच चुकी है।
भारत में 13,300 संक्रमित
भारत की बात करें तो यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 13,300 के क़रीब पहुँच गई है |इनमें से ज़्यादा महाराष्ट्र के पॉज़िटिव मामले हैं |वहीं गुजरात ,तमिलनाडु ,दिल्ली ,मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी कोरोना पॉज़िटिव के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं |
गुरूवार को 1100 केस सामने आए
गुरुवार को देश में 1100 के क़रीब मामले आए | जिनमें गुजरात के मामले सबसे अधिक रहे हैं ! भारत सरकार ने अपनी ओर से कोरोना के सभी इंतज़ाम कर रखे हैं ।भारत में कोरोना के लिए लगभग 600 अस्पताल तैयार किए गए हैं ! जिनमें से 1, लाख बैंड की व्यवस्था है ।
भारतीय रेलवे ने भी रेल गाड़ियों के डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड में बदलने की शुरुआत कर दी है ।भारत में महाराष्ट्र में तेज़ी से बढते आंकड़ों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।
कई शहरों में कर्फ़्यू
कई राज्यों में जहं कि बड़ी संख्या में कोरोना पॉज़िटिव आ रहे थे ऐसे कई शहरों को हॉटस्पॉट घोषित किया है ।कई शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है ।इस बीच गुजरात में बड़ी ख़बर आ रही है कि वहाँ के लैब में करोना के रंगसूत्र का पता लगा लिया जा चुका है इस है रैना के रखे बनाने में वैज्ञानिक फ्लॉयड तरलता यह भी