इटली में लाशों का ढेर, स्कूल, कॉलेज में रखी जा रही लांशे

Spread the love

इटली एक सुंदर सा देश जो कि आज कोरोना के कारण के कारण कई लोगों की मौत के ढेर पर खडा है। कोरोना के कारण अब तक यहां पर 9500 के करीब मौतें हो चुकी हैं,और 88 हजार पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। सबसे अधिक प्रभाव उत्तरी इटली का लोंबार्डी क्षेत्र पर पड़ा है। बताया जाता है कि यहां पर सबसे अधिक 23 हजार लोगों को संक्रमण हुआ है। इसमें से लगभग 5400 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली ने पहले लोकडाउन को सरलता से लिया।लेकिन, इतनी मौतों के बाद इटली प्रशासन डर गया है। और लोग के नियमों को सख्ती से अमल में लाया जा रहा है। लोकडाउन के बाद वहां पर असर दिखने लगा है। लोगों में हिम्मत बढ़ाने के लिए वहां के नेता मैदान में आ गए हैं।लोगों में हिम्मत बढ़ा रहे हैं। इतना ही नहीं इटली ने लोगों को बेवजह इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है। जब लोकडाउन के नियम सरल थे तो 100000 से अधिक लोगों ने नियम तोड़ा था।लेकिन, अब सख्ती से अम्ल शुरू हो गया है। इटली ने सेना तैनात कर दी गई है।बताया जा रहा है कि बेवजह घूमने वालों को जेल में डाल दिया जा रहा है। पाँच साल तक जेल का प्रावधान है।इतनी मौतों के बाद इटली के कॉलेज चर्च आदि में भी लोगों के पड़े हैं।लेकिन,प्रशासन के पास फुर्सत नहीं है क्योंकि खुद प्रशासन के कई अधिकारी वायरस से लौट रहे हैं। बता दें कि यहां पर कोरोना का इलाज करने वाले कई डॉक्टरों की भी मौत हो चुकी है ।और अस्पताल के स्टाफ को भी बड़ी संख्या में संक्रमण हो चुका है ।उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस चलते सारे देशों की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है।फिलहाल भारत भी कोरोना की चपेट में है और छुटने की जद्दोजहद कर रहा है।